24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलवामा के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

गया : इनरव्हील क्लब ऑफ गया सिटी, इनरव्हील क्लब ऑफ बोधगया व माहुरी सेवा संस्थान की सदस्यों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. इनरव्हील क्लब ऑफ गया सिटी की अध्यक्ष संजू तरवे व माहुरी सेवा संस्थान की अध्यक्ष सरिता वर्मा की अध्यक्षता में कैंडल मार्च निकाला गया, जो गांधी मैदान, काशीनाथ मोड़ […]

गया : इनरव्हील क्लब ऑफ गया सिटी, इनरव्हील क्लब ऑफ बोधगया व माहुरी सेवा संस्थान की सदस्यों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. इनरव्हील क्लब ऑफ गया सिटी की अध्यक्ष संजू तरवे व माहुरी सेवा संस्थान की अध्यक्ष सरिता वर्मा की अध्यक्षता में कैंडल मार्च निकाला गया, जो गांधी मैदान, काशीनाथ मोड़ से होते हुए गांधी स्मारक के पास पहुंचकर समाप्त हुआ.
इस दौरान शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया. वहीं, इनरव्हील क्लब ऑफ गया सिटी की अध्यक्ष संजू तरवे की अध्यक्षता में गरीबों के बीच कंबल बांटे गये. इस मौके पर शीला कंधवे, एडिटर निशा सेठ, कोषाध्यक्ष प्रभा देवी आदि मौजूद थीं.
जुलूस निकाल कर शहीदों को दी जायेगी श्रद्धांजलि :गया. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बीते दिनों आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को 22 फरवरी की दोपहर शिया मस्जिद से जुलूस निकाल कर श्रद्धांजलि देने का निर्णय गुरुवार को आयोजित बैठक में लिया गया.
मस्जिद के इमाम सैयद तस्लीम रजा नकवी व मेहंदी गयावी ने बताया कि श्रद्धांजलि जुलूस शहर के कई मुहल्लों में भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंच कर डीएम को ज्ञापन सौंपा जायेगा. बताया गया कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार से की जायेगी.
बरोरह में निकाला जुलूस
गुरारू. बरोरह पंचायत के विभिन्न गांवों के युवाओं ने बरोरह बाजार में एकत्रित होकर पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को गुरुवार की देर शाम श्रद्धांजलि दी. इस दौरान युवाओं ने हाथ में तिरंगा लिए हुए पूरे बरोर बाजार में कैंडल मार्च किया. साथ ही कई देश भक्ति नारे के साथ पाकिस्तान से सीधे युद्ध की मांग की.q

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें