डुमरिया : थाना क्षेत्र के महुडी पंचायत अंतर्गत बरवाडीह निवासी रंजीत कुमार सौरभ ने अपने गांव के ही रंजीत पासवान के विरुद्ध फर्जी प्रमाणपत्र पर जनवितरण की दुकान का लाइसेंस लेने का आरोप लगाया है. इस मामले में सौरभ ने डीएम को आवेदन देकर मामले की जांच करने की मांग की है.
इस संबंध में सौरभ ने बताया कि सात जुलाई 2017 को शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय में जनवितरण प्रणाली की दुकान के लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था. उनके ही गांव के दूसरे उम्मीदवार रंजीत पासवान ने भी अपनी उम्मीदवारी के लिए आवेदन दिया था. सौरभ ने बताया कि मैट्रिक में उनका कुल प्राप्तांक 52 प्रतिशत था, जबकि रंजीत का 48.86 प्रतिशत था.
अधिक योग्यता के लिए रंजीत ने इंटर के साथ-साथ स्नातक पास होने का प्रमाणपत्र लगाया, जबकि उसका बीए का प्रमाणपत्र फर्जी है, जो बिना पास किये ही आरा विश्वविद्यालय से लिया गया है. अधिक योग्यता धारी के आधार पर रंजीत पासवान को जनवितरण प्रणाली की दुकान का लाइसेंस कार्यालय द्वारा जारी किया गया, जो गलत है.