डुमरिया : प्रखंड क्षेत्र के मंझौली बाजार में स्थित वंडरलैंड एकेडमी सह आदर्श कोचिंग सेंटर में टैलंट हंट प्रतियोगिता का रिजल्ट रविवार को घोषित कर दिया गया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. एकेडमी के संचालक संदीप अग्रवाल ने बताया कि बीते 13 जनवरी व गणतंत्र दिवस के मौके पर विद्यालय में बच्चों के बीच टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
इसमें अष्टम, नवम व दशम वर्ग के करीब 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. इसमें अमृता कुमारी को प्रथम,,मोहम्मद फैयाज आलम को द्वितीय व सुचित कुमार को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया.
शेष छात्रों को प्राचार्य संदीप अग्रवाल ने सांत्वना पुरस्कार देते हुए और बेहतर करने की बात कही. इस मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य राजेश अग्रवाल, सहायक शिक्षक खुशबू कुमारी, सुरेंद्र कुमार, मोहम्मद नजीरूद्दीन, मोहम्मद तबरेज, इजराइल अंसारी व मोहम्मद मंजूर आलम मौजूद थे.