गया : जंक्शन स्थित पोर्टिको के पास रेल पुलिस की टीम ने रविवार की देर रात बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. दोनों अपराधियों की पहचान मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के नैली गांव निवासी बुधेश प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार व परैया थाना क्षेत्र के लालमणि यादव सिंह के पुत्र नवीन कुमार के रूप में की गयी है. सोमवार की सुबह रेल डीएसपी सुनील कुमार ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि दोनों युवक बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं.
Advertisement
बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
गया : जंक्शन स्थित पोर्टिको के पास रेल पुलिस की टीम ने रविवार की देर रात बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. दोनों अपराधियों की पहचान मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के नैली गांव निवासी बुधेश प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार व परैया थाना क्षेत्र के लालमणि यादव सिंह के पुत्र […]
दोनों युवक बाइक को चुरा कर कम पैसे में बेच देते थे. दोनों युवक गया रेलवे स्टेशन के पोर्टिको से बाइक चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान रेल पुलिस की टीम ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. युवकों के पास से कई तरह की बाइक खोलने की चाबी सहित अन्य सामग्री मिली है. दोनों युवकों ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल किया हैै.
गिरफ्तार आरोपित पेशेवर अपराधी
रेल डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पेशेवर अपराधी हैं. ये बाइक की चोरी कर उससे शराब का धंधा स्वयं किया करते थे. साथ ही शराब धंधेबाजों को चोरी की बाइक सप्लाइ करते थे. रेल डीएसपी ने बताया कि आये दिन बाइक चोरी होने की खबर मिल रही थी.
पुलिस ने स्टेशन परिसर में सादे लिबास में दारोगा व जवानों को तैनात किया गया था. अाखिर पुलिस को सफलता मिल ही गयी. डीएसपी ने बताया कि रेल थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने अपनी टीम के साथ मिल कर बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
कई जगहों पर पुलिस ने की छापेमारी
गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष गुनाह कबूल करते हुए बाइक चोरी की राज का खुलासा किया है. अपराधियों के बयान के बाद पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की. गहन पूछताछ के बाद दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया.
गौरतलब है कि शेरघाटी, आमस, रोशनगंज व गुरारू की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था. वहीं, बाइक खरीदने वाले एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement