21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने पर्चा गिरा कर जमीन के दलालों और जमींदारों को दी चेतावनी, कहा- …तो जनअदालत में करेंगे सैनिक कार्रवाई

गया : जिले के डुमरिया प्रखंड स्थित मैगरा थाना क्षेत्र के मैगरा-नारायणपुर के बीच नवनिर्माण हो रहे पुल के समीप नक्सलियों ने हस्तलिखित पर्चा गिराया है. नक्सलियों ने जमींदारों की जब्त जमीन की खरीद-बिक्री करनेवाले दलालों का निशाने पर लिया है. नक्सलियों ने पर्चा के जरिये आम लोगों को चेतावनी दी है कि ऐसी जमीन […]

गया : जिले के डुमरिया प्रखंड स्थित मैगरा थाना क्षेत्र के मैगरा-नारायणपुर के बीच नवनिर्माण हो रहे पुल के समीप नक्सलियों ने हस्तलिखित पर्चा गिराया है. नक्सलियों ने जमींदारों की जब्त जमीन की खरीद-बिक्री करनेवाले दलालों का निशाने पर लिया है. नक्सलियों ने पर्चा के जरिये आम लोगों को चेतावनी दी है कि ऐसी जमीन की खरीद ना करें. साथ ही जमीन बेचनेवालों जमींदारों पर अविलंब कार्रवाई करने की बात कही है. पर्चा भाकपा माओवादी के नाम से गिराया गया है.

नक्सलियों ने बुधपनिया के दिनेश यादव, मनोज यादव, अमित पासवान, महेंद्र यादव, लखन यादव, राजेंद्र यादव, अर्जुन यादव को जमींदारों की जमीन की दलाली कर खरीद-बिक्री किये जाने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि जमीन बेचनेवाले दलालों और खरीद करनेवाले गलत तत्वों को जनअदालत में सजा दें.साथ जब्त जमीन के आहर में जनता द्वारा डाली गयी मछली को भी जमींदारों और दलालों को नहीं देने की अपील की है. साथ ही जबरदस्ती किये जाने पर सैनिक कार्रवाई की चेतावनी दी है. नक्सली पोस्टर से पूरे इलाके में दहशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें