13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंध के शक में घर में घुसकर महिला सहित दो की हत्या

गया : बिहार के गया जिला के चाकंद थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के आरोप में शनिवार-रविवार की रात एक घर में घुसकर महिला सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि मृतकों में राजमिस्त्री नसीम शाह उर्फ मुन्ना (35) और सनोजा मांझी (35) शामिल […]

गया : बिहार के गया जिला के चाकंद थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के आरोप में शनिवार-रविवार की रात एक घर में घुसकर महिला सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि मृतकों में राजमिस्त्री नसीम शाह उर्फ मुन्ना (35) और सनोजा मांझी (35) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सनोजा मांझी राजमिस्त्री मुन्ना के साथ काम करती थी. मुन्ना और सनोजा के बीच कथित संबंध को लेकर सनोजा के ससुराल वाले विरोध करते थे.

राजीव मिश्रा ने कहा कि सनोजा के एक देवर को मामले में नामजद किया गया है. अन्य अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हमलावरों ने सनोजा मांझी के घर पर इस वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात के विरोध में रविवार की सुबह उग्र भीड़ ने चाकंद थाना के पुलिसकर्मियों पर पथराव किया पर बाद में वे स्थानीय मुखिया के हस्तक्षेप करने पर शांत हुए. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गया जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें…इश्क में अंधे युवक ने बीच सड़क पर भरी विवाहिता की मांग, हंगामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें