21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौमुदी महोत्सव l देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होती रही बौछार, आयो रे चांद आयो रे, मेरे घर चांद आयो रे…

गया : शरद पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार की रात आजाद पार्क में बने पंडाल में चांदनी के बीच इस वर्ष भी कौमुदी महोत्सव का आयोजन किया गया. इससे पूर्व यहां बीते 18 सालों से कौमुदी महोत्सव का आयोजन शरद पूर्णिमा के अवसर पर मुक्ताकाश आयोजित होता रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत गीतकार संजीत कुमार […]

गया : शरद पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार की रात आजाद पार्क में बने पंडाल में चांदनी के बीच इस वर्ष भी कौमुदी महोत्सव का आयोजन किया गया. इससे पूर्व यहां बीते 18 सालों से कौमुदी महोत्सव का आयोजन शरद पूर्णिमा के अवसर पर मुक्ताकाश आयोजित होता रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत गीतकार संजीत कुमार के गीत ओ सखी आओ रे कुछ गाओ रे- आयो आयो रे चांद आयो रे,मेरे घर चांद आयो रे… से की गयी.
इस गीत पर स्कूल की बच्चियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ने में सफल रही. इससे पूर्व उक्त कार्यक्रम के संयोजक सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र,मणिलाल आत्मज व रामावतार सिंह ने साहित्यकार स्वर्गीय गोवर्धन प्रसाद सदय के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. यह कार्यक्रम इस वर्ष उन्हीं काे समर्पित किया गया. इस माैके पर जहानाबाद के वयाेवृद्ध लाेक संस्कृति कर्मी राम विनय शर्मा काे दशरथ मांझी सम्मान से सम्मानित किया गया.
बच्चों की कला की खूब हुई सराहना : इसके बाद विभिन्न स्कूलों के बच्चे, बच्चियों ने देर रात तक नृत्य, नाटक सहित विविध के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बौछार होती रही. बच्चों द्वारा किये गये एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शकों को घंटों देर तक कार्यक्रम स्थल पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया. इस कार्यक्रम में किलकारी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये मिथिलांचल का झिंझिया नृत्य ने भी दर्शकों को काफी रोमांचित किया.
लोयला कन्वेंट के बच्चों के अलावा नेचुरल सृजन स्थली मानपुर के बच्चों द्वारा बाल नृत्य, एकल नृत्य, गीत,लघु नाटक की भी प्रस्तुति की गयी. इनके अलावा कई अन्य विद्यालयों के साथ-साथ मगध की लोक संस्कृति व लोक परंपराओं से जुड़े नृत्य व नाटक की भी प्रस्तुति की गयी. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच-बीच में उपस्थित कवियों द्वारा काव्य पाठ भी किया गया. साथ ही इस अवसर पर आयोजक मंडली द्वारा प्रकाशित ‘उद्घोष’ के 15 वें अंक का विमोचन भी हुआ.
कार्यक्रम का संचालन हिंदी साहित्य सम्मेलन के महासचिव सह मगही पत्रिका टोला टाटी के संपादक सुमंत ने किया.लोयला कान्वेंट के निदेशक विनय कुमार,सरस्वती निकेतन के प्राचार्य श्यामलेश नारायण,समाजसेवी अधिवक्ता शिव बचन सिंह, साहित्यकार सत्येंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, पप्पू कुमार तरुण, अध्यापिका किरण बाला सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें