21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : प्रेम विवाह करने पर पंचायत ने वर पक्ष का बंद किया हुक्का-पानी, अब…

मानपुर / गया : पटवा समाज एक बार फिर सामाजिक कारणों से विवादों में घिर गया है. मामला एक प्रेम विवाह से जुड़ा है. पटवा जाति से सामाजिक रूप से बहिष्कृत एक परिवार के एक युवक द्वारा प्रेम विवाह किये जाने की इस घटना ने नया विवाद छेड़ दिया है. प्रेम विवाह से नाराज श्री […]

मानपुर / गया : पटवा समाज एक बार फिर सामाजिक कारणों से विवादों में घिर गया है. मामला एक प्रेम विवाह से जुड़ा है. पटवा जाति से सामाजिक रूप से बहिष्कृत एक परिवार के एक युवक द्वारा प्रेम विवाह किये जाने की इस घटना ने नया विवाद छेड़ दिया है. प्रेम विवाह से नाराज श्री पटवाय जाति सुधार समिति ने कथित तौर पर 28 जून को जातीय पंचायत बुला कर युवक के परिजनों को दंडित करने का फैसला किया था. इसका असर यह हुआ कि प्रेम विवाह करनेवाले युवक के परिजनों के सामने भुखमरी जैसा संकट आ खड़ा हुआ है. यह सब उस समुदाय में हो रहा है, जो पढ़ाई-लिखाई और तकनीक के बूते विभिन्न क्षेत्रों में देश से विदेश तक बार-बार सफलता का झंडा गाड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें :भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने के दौरान पहुंचे अपराधी, दरवाजा खोलते ही स्कूल निदेशक के पुत्र पर चला दी गोली

क्या है मामला

प्रेम विवाह करनेवाले रवि कुमार नामक युवक के परिजनों का 28 जून को हुई पंचायत में हुक्का-पानी बंद करने का फैसला हुआ था. इसके बाद पटवा समुदाय के उद्यमियों ने इन्हें अपने कल-कारखानों में काम देना बंद कर दिया. और तो और, पटवा समुदाय के परिवारों ने नेमधारी पटवा (रवि के पिता) के परिजनों से बातचीत और हर तरह का लेन-देन भी बंद कर दिया है. इससे रवि के परिवार के सामने अब सामाजिक संकट के साथ ही रोजी-रोटी का संकट भी पैदा हो गया है. पैसे की तंगी के चलते रवि की बहन का इसी वर्ष 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन तक नहीं हो सका है.रवि ने इसी वर्ष 25 मार्च को अपने पड़ोस की ही एक युवती से कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसे श्री पटवाय जाति सुधार समिति ने मान्यता देने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ें :पटना : शराब के नशे में बच्चों को स्कूल ले जा रहा था ड्राइवर, …जानें कैसे पुलिस ने पकड़ा

कार्रवाई की तैयारी में पुलिस

जानकारी के मुताबिक, श्री पटवाय जाति सुधार समिति के फैसले से आहत रवि और उसकी पत्नी ने स्थानीय स्तर पर बात नहीं बनने की स्थिति में एसएसपी से संपर्क साध कर उन्हें एक आवेदन दिया था, जिसके साथ शादी, जाति, आयु प्रमाण पत्र और समिति के फैसले की एक कॉपी भी सौंपी थी. एसएसपी कार्यालय ने कार्रवाई के लिए आवेदन को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है. इस बीच, वजीरगंज डीएसपी अभि जीत कुमार सिंह ने कहा है कि इस मामले में समिति के मेंबर्स के खिलाफ नामजद प्राथमि की दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें :पटना : PMCH में मरीज के परिजनों ने जूनियर डॉक्टरों को पीटा, हड़ताल पर गये जूनियर डॉक्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें