Advertisement
लाखों रुपये खर्च, फिर भी घरों तक नहीं पहुंचा पानी
गया : नगर निगम के वार्ड नंबर 49 के गोपालगंज रोड स्थित पंपू पर मुहल्ले में डेढ़ वर्ष पहले छह लाख रुपये खर्च कर लगाये गये मिनी जलापूर्ति केंद्र से लोगों के घरों तक अब तक पानी नहीं पहुंच सका है. हालांकि यहां टंकी, बोरिंग, मोटर व पाइपलाइन विस्तार का काम पूरा कर दिया गया […]
गया : नगर निगम के वार्ड नंबर 49 के गोपालगंज रोड स्थित पंपू पर मुहल्ले में डेढ़ वर्ष पहले छह लाख रुपये खर्च कर लगाये गये मिनी जलापूर्ति केंद्र से लोगों के घरों तक अब तक पानी नहीं पहुंच सका है. हालांकि यहां टंकी, बोरिंग, मोटर व पाइपलाइन विस्तार का काम पूरा कर दिया गया है. कई जगहों पर स्टैंड पोस्ट भी लगाये गये हैं.
बावजूद जलापूर्ति केंद्र से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच सका है. लोगों ने बताया कि पाइप इतना घटिया व कमजोर लगाया गया है कि एक माह बाद ही पाइप जगह-जगह खराब हो गये हैं. वह भी सप्लाई शुरू हुए बगैर. कई बार वार्ड पार्षद व नगर निगम के अधिकारी को इस बाबत सूचना दी गयी लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकल सका है. लोगों ने बताया कि किसी तरह चंदा कर बोरिंग वाले जगह पर ही मोटर चालू कर पानी घरों में ले जाते हैं.
यह होनी थी व्यवस्था : मिनी जलापूर्ति केंद्र से करीब 50 घरों में पानी पहुंचाया जाना तय है. शहर के विभिन्न वार्डों में लगभग 40 जगहों पर इस तरह के मिनी जलापूर्ति केंद्र बनाये गये हैं. करीब सात-से-आठ जगहों पर बंद पड़े हैं. निगम से इसके मरम्मत के लिए जिम्मेदारी अबतक तय नहीं की गयी है. निगम कार्यालय सूत्रों का कहना है कि बोर्ड व स्टैंडिंग की बैठक में विज्ञापन निकाल कर मिनी जलापूर्ति केंद्र के मरम्मत की जिम्मेदारी देने का प्रस्ताव पारित किया जा चुका है.
इसके बाद भी अबतक अधिकारी ने इस बारे में किसी तरह का आदेश नहीं निकाला है. बताया जाता है कि शुरू में यह जलापूर्ति केंद्र को लोग बहुत ही कारगर बता रहे थे. कई जगहों पर मिनी जलापूर्ति केंद्र सही से चल भी रहा है लेकिन, खराबी आने पर आसपास के लोग ही चंदा कर मरम्मत करवाते हैं.
नहीं हो सका समाधान
मिनी जलापूर्ति के बने हुए लगभग डेढ़ वर्ष हो गये हैं लेकिन, घरों तक पानी नहीं पहुंच सका है. कई बार वार्ड पार्षद व अधिकारी को सूचना दी गयी पर इसका समाधान नहीं निकाला जा सका है.
रामनरेश सिंह
बनने के बाद से ही जलापूर्ति केंद्र विवादों में घिर गया था. कई लोगों ने क्षमता से अधिक जगहों पर वाटर सप्लाइ के लिए जोर दे रहे थे. पाइप व अन्य सामान भी ढंग का नहीं लगाया गया है.
गोविंद कुमार
जांच कर होगी कार्रवाई
विभिन्न जगहों पर मिनी जलापूर्ति केंद्र लोगों की सुविधा के लिए बनायी गयी है. एक जलापूर्ति केंद्र से लगभग 50 घरों में वाटर सप्लाइ दिया जाना तय है. उक्त जगह पर अबतक चालू नहीं हुआ है. इसकी जांच करायी जायेगी. मरम्मती के लिए बोर्ड व स्टैंडिंग की बैठक में प्रस्ताव पारित कर ठेकेदार को जिम्मा देने की बात कही गयी है. इस मामले में आगे की कार्रवाई अधिकारी को करनी है. ऐसे इस मामले में अगली बैठक में बात की जायेगी.
वीरेंद्र कुमार, मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement