कोच (गया) : आती थाना क्षेत्र के ओलिया बिगहा गांव में दहेज के लिए एक 27 वर्षीय महिला की हत्या कर शव जलाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के पिता द्वारा दामाद, समधी व समधन के खिलाफ बेटी को प्रताड़ित करने व उसकी हत्या करने का मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है मृतका के पति ने दो शादियां की थीं. जानकारी के अनुसार, रफीगंज मुंजाड़ी गांव के पांचू पासवान की पुत्री इंद्रपरी
Advertisement
आती में ससुरालियों ने बहू की हत्या कर शव को जलाया
कोच (गया) : आती थाना क्षेत्र के ओलिया बिगहा गांव में दहेज के लिए एक 27 वर्षीय महिला की हत्या कर शव जलाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के पिता द्वारा दामाद, समधी व समधन के खिलाफ बेटी को प्रताड़ित करने व उसकी हत्या करने का मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने […]
आती में ससुरालियों ने…
देवी की शादी आती थाना क्षेत्र के ओलिया बिगहा गांव के रहनेवाले दिनेश पासवान के पुत्र उपेंद्र पासवान से हुई थी. रविवार को इंद्रपरी देवी की हत्या कर शव को जला दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर मृतका के पिता पांचू पासवान ने समधी दिनेश पासवान, दामाद उपेंद्र पासवान, समधन कुसुम देवी पर बेटी को प्रताड़ित करने व मारपीट कर हत्या करने का मामला दर्ज कराया. उसके पिता द्वारा पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया गया कि उपेंद्र पासवान ने दूसरी शादी करने के बाद से ही उसकी पुत्री को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था और पिछले रविवार को उसकी हत्या कर शव को चुपके से जला दिया. गांववालों ने घटना की सूचना दी, बेटी के घर आये. लेकिन, तब तक शव को जला दिया गया था. इस संबंध में आती थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतका के पिता पांचू पासवान ने बेटी की हत्या का आरोप दामाद, समधी व समधन पर लगाया है. तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ओलिया बिगहा गांव की घटना
पति ने की थीं दो शादियां
मृतका के पिता ने ससुरालियों पर दर्ज कराया मामला
बेटी को प्रताड़ित करने व हत्या का लगाया आरोप
पुलिस ने पति, ससुर व सास को किया गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement