20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व रिकॉर्ड में दर्ज पटना की गंगा महाआरती, शानदार प्रदर्शन के साथ गंगोत्सव का हुआ समापन

पटना के कलेक्ट्रिएट घाट पर आयोजित 11 दिवसीय गंगोत्सव का कार्यक्रम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज गंगा महाआरती के अद्भुत प्रदर्शन के साथ संपन्न हुआ.

पटना. आइडीपीटीएस की ओर से पटना के कलेक्ट्रिएट घाट पर आयोजित 11 दिवसीय गंगोत्सव का कार्यक्रम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज गंगा महाआरती के अद्भुत प्रदर्शन के साथ संपन्न हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पटना की मेयर सीता साहू एवं पटना दूरदर्शन के निदेशक डॉ राजकुमार नाहर 501 महिलाओं की गंगा महाआरती में शामिल हुए.

कई तरह की हुई नाट्य प्रस्तुति

गंगोत्सव में कथक नृत्यांगना सह गुरु आदित्या श्रीवास्तव ने अपने समूह के साथ कथक शैली की नाटिका गंगा एक संकल्प की प्रस्तुति से गंगा की मनोव्यथा की अभिव्यक्ति की. इस नाटिका में कथक नर्तक अमित कुमार ने शिव तांडव के साथ गंगा को जटा में धारण करने के दृश्य को अपनी भाव-भंगिमाओं से जीवंत कर दिया. वहीं कथक नर्तक राजा कुमार ने काल्पनिक पात्र ‘कालिमा’ को अभिनीत कर तालियां बटोरी. यह नाटिका गंगा को भगीरथ की आशा का संदेश देने के साथ संपन्न हुआ.

Undefined
विश्व रिकॉर्ड में दर्ज पटना की गंगा महाआरती, शानदार प्रदर्शन के साथ गंगोत्सव का हुआ समापन 3

सप्त तरंगिणी नृत्य संरचना की प्रस्तुति हुई

वहीं इस अवसर पर नदियों के आध्यात्मिक, भौगोलिक और पौराणिक कथाओं पर आधारित सप्त तरंगिणी नृत्य संरचना की प्रस्तुति हुई. इस प्रस्तुति में रविशंकर, शालिनी महाराज, खुशी गुप्ता, हर्षिता विक्रम, संजना, स्नेहा, मुस्कान, सलोनी, रूपा, वन्दिता व तनु ने नदियों के प्रवाह को भाव भंगिमाओं से दर्शाया.

Undefined
विश्व रिकॉर्ड में दर्ज पटना की गंगा महाआरती, शानदार प्रदर्शन के साथ गंगोत्सव का हुआ समापन 4
Also Read: पटना के दीघा घाट पर पहली बार हुआ गंगा महाआरती का आयोजन, देखें Photos

चर्चित हस्तियों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर संजीव कपूर, तेजपाल सिंह ढिल्लन, सर्वेश राय, सरोज मिश्रा अमरेश पांडेय व अंजनी कुमार ने कला, चिकित्सा, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों के चर्चित हस्तियों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. मंच संचालन गंगोत्सव के सांस्कृतिक संयोजक गुरु बक्शी विकास व धन्यवाद ज्ञापन कैप्टन प्रवीण कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें