28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भागलपुर रजिस्ट्री कार्यालय ले जाने व लोगों को घर पहुंचाने के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू, जानें चालक का नंबर

भागलपुर: प्रोपर्टी की रजिस्ट्री करानेवालों के लिए जिले को मिली तीन बसें, सोमवार को भागलपुर डीएम ने हरी झंडी दिखा कर नि:शुल्क सेवा वाली बसों को किया रवाना.

भागलपुर: प्रोपर्टी की रजिस्ट्री के लिए रजिस्ट्री कार्यालय ले जाने व रजिस्ट्री के बाद लोगों को घर पहुंचाने के लिए सोमवार को निबंधन कार्यालय ने बस सेवा की शुरुआत की. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय परिसर में हरी झंडी दिखा कर बसों को रवाना किया.

नि:शुल्क है बस सेवा

डीएम ने कहा कि इस सेवा की शुरुआत रजिस्ट्री शटल नाम से की गयी है. यह नि:शुल्क है और इससे आमलोगों को काफी लाभ होगा. यह बस सेवा सुलतानगंज से भागलपुर निबंधन कार्यालय, पीरपैंती से कहलगांव निबंधन कार्यालय और रंगराचौक से बिहपुर निबंधन कार्यालय तक उपलब्ध होगी.

रजिस्ट्री कार्यालय से लोगों को घर तक छोड़ा जाएगा

गाड़ी से संबंधित लोगों को रजिस्ट्री कार्यालय और फिर रजिस्ट्री हो जाने के बाद उन्हें घर तक पहुंचाया जायेगा. यह सुविधा उन्हें मिल सकेगी, जो मॉडल डीड यानी ऑनलाइन रजिस्ट्री करायेंगे. दरअसल ऑनलाइन रजिस्ट्री की प्रक्रिया अधिकतम एक से डेढ़ घंटे में पूरी हो जाती है और इसके साथ ही रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट भी लोगों को साथ-साथ मिल जाता है.

ऑनलाइन रजिस्ट्री को बढ़ावा देना मकसद

जिला अवर निबंधक डॉ पंकज कुमार बसाक ने कहा कि लोगों को वाहन की सुविधा देने का मूल उद्देश्य यह है कि लोगों को बिचौलिया से बचाया जा सके और ऑनलाइन रजिस्ट्री की तरफ लोगों का आकर्षण बढ़ सके. इससे डीड राइटर की फीस समेत कई अन्य बेवजह के खर्चे से उन्हें बचाया जा सकता है. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सहायक निबंधक महानिरीक्षक मनोज कुमार संजय के निर्देश के बाद यह सेवा शुरू की गयी है. दस्तावेज निबंधन कराने के लिए पक्षकार व अन्य संबंधित को निबंधन कार्यालय जाने के लिए वाहन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. रजिस्ट्री शटल वाहन की सेवा के लिए वर्तमान में किसी भी प्रकार का शुल्क पक्षकारों से नहीं लिया जायेगा. प्रत्येक वाहन में रोस्टर के अनुसार एक-एक कंप्यूटर ऑपरेटर व एमटीएस की प्रतिनियुक्ति रहेगी.

रजिस्ट्री बस सेवा का रूट

भागलपुर निबंधन कार्यालय : सुलतानगंज (10.05 बजे), दिलगौरी मोड़ (10.05 बजे), अब्जूगंज (10.10 बजे), नवादा (10.15 बजे), कोलगामा (10.20 बजे), तिलकपुर (10.25 बजे), महेशी (10.30 बजे), पैन (10.35 बजे), इंग्लिश चिचरौन (10.40 बजे), अकबरनगर (10.45 बजे), सिमराहा (10.50 बजे), खेरैहिया (10.55 बजे), भवनाथपुर (11 बजे), मुरारपुर (11.05 बजे), चंपानगर (11.10 बजे), नाथनगर (11.20 बजे) और भागलपुर रजिस्ट्री कार्यालय (11.30 बजे).

ऑपरेटर : राज रंजन (9572565710)

कहलगांव निबंधन कार्यालय

पीरपैंती प्रखंड (10 बजे), पीरपैंती बाजार (10.10 बजे), कालीप्रसाद (10.20 बजे), खवासपुर (10.30 बजे), बुद्धुचक (10.40 बजे), किसनदासपुर (10.45 बजे), मथुरापुर (10.50 बजे), विक्रमशिला (11 बजे), अनादिपुर (11.05 बजे), कहलगांव रजिस्ट्री ऑफिस (11.10 बजे).

ऑपरेटर : संजय कुमार (9334273207)

बिहपुर रजिस्ट्री कार्यालय

रंगराचौक (10 बजे), मकंदपुर (10.10 बजे), नवगछिया (10.20 बजे), जीरोमाइल (10.30 बजे), खरीक (10.40 बजे), बिहपुर (10.45 बजे), नारायणपुर (10.50 बजे) व बिहपुर रजिस्ट्री ऑफिस (11 बजे).

ऑपरेटर : मिथिलेश कुमार (8051170788)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें