29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar: ‘क्राइम ब्रांच में हैं..’ खगड़िया में रौब दिखाते धराया फर्जी दारोगा, वर्दी भी बरामद, ऐसे हुआ खुलासा..

Bihar News: खगड़िया में फिर एकबार फर्जी दारोगा गिरफ्तार किया गया. चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर जेल रोड से उसकी गिरफ्तारी की गयी है. वहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपित ने पुलिस को भी बरगलाने की कोशिश की. लेकिन फिर सबकुछ सामने आ गया..

Bihar News: खगड़िया के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर जेल रोड से फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फर्जी दारोगा के किराये के मकान से तीन मोबाइल, एक लेपटॉप, वर्दी, नेम प्लेट बरामद किया गया. चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि जेल रोड में किराये के मकान में रह रहे फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ करने पर फर्जी दारोगा बताया…

पूछताछ करने पर फर्जी दारोगा ने बताया कि वह समाहरणालय स्थित क्राइम ब्रांच में पद स्थापित है. जेल रोड में ड्यूटी लगी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान कभी यूपीएससी तो कभी बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण होने की बात कह रहा था. फर्जी दारोगा ने बताया कि वह बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना ज्ञापांक 1134 के माध्यम से चयन चयनित हुआ है.

सुपौल जिले के चुन्नी गांव निवासी है फर्जी दारोगा

जेल रोड में ड्यूटी कर रहे फर्जी दारोगा सुपौल जिले के छातापुर ओपी क्षेत्र के चुन्नी गांव का रहने वाला है. दयानंद यादव के पुत्र अजय कुमार खगड़िया में फर्जी दारोगा बनकर जेल रोड में घूम रहा था. फर्जी दारोगा अजय कुमार ने बताया कि वह 2-11- 2022 को पुलिस केंद्र में योगदान किया था. वह वर्तमान में समाहरणालय के क्राइम ब्रांच में ट्रेनिंग ले रहा है. वह जेल रोड निवासी पप्पू पासवान के किराये के मकान में रहता है.

कहते है थानाध्यक्ष

चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. जेल रोड में एक युवक घूम रहा है. लोगों को दारोगा बता रहा है. टीम गठित कर अजय कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें