27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना के अलग-अलग इलाकों में चार सड़क हादसे, बाइक सवार पिता-पुत्री को ट्रक ने कुचला, बेटी की मौत

पटना में आये दिन रफ्तार का कहर देखने को मिलता है. प्रतिदिन सड़क दुर्घटना में कोई घायल हो रहा है तो किसी की मृत्यु हो रही है. अब पटना शहर में शनिवार को चार हादसे हुए जिसमें एक युवती की मौत हो गयी तो कई लोग अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं.

पटना. जक्कनपुर थाने के करबिगहिया के समीप गुरुवार को तेज गति से आ रही ट्रक ने बाइक सवार पिता व पुत्री को कुचल दिया. इसमें 22 वर्षीय प्रीति कुमारी की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि पिता मुरारी प्रसाद को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद लोगों ने ट्रक को छोड़ कर भाग रहे चालक दिनेश राय को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में गांधी मैदान ट्रैफिक थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया गया है. मुरारी प्रसाद खेमनीचक के मंगलचौक कुसुमपुरी इलाके के रहने वाले हैं. ये एक अधिवक्ता के मुंशी हैं. दुर्घटना में इनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी है.

मंगलचौक इलाके से आ रहे थे करबिगहिया

मुरारी प्रसाद अपने मंगलचौक स्थित घर से पुत्री प्रीति कुमारी के साथ बाइक से करबिगहिया की ओर आ रहे थे. इसी दौरान उन्होंने टर्न लिया और तेज गति से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें पिता व पुत्री सड़क पर आ गिरे. पुत्री प्रीति के शरीर पर ट्रक का चक्का चढ़ गया और उसकी मौत हो गयी. जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. उन्हें न्यू बाइपास के फोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छज्जुबाग के पास बाइक ने अधिवक्ता को मारी टक्कर

गांधी मैदान थाने के छज्जुबाग के पास दो बाइक में टक्कर होने से अधिवक्ता पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद उन्हें पीएमसीएच के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि अधिवक्ता किसी काम को लेकर छज्जूबाग पहुंचे थे.

मरीन ड्राइव पर दुर्घटना में दो घायल

मरीन ड्राइव पर तेज गति से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इसके कारण बाइक पर सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आयी है. इन दोनों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जबकि धक्का मारने वाली कार निकल भागने में सफल रही. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. हाल में ही मरीन ड्राइव पर हाजीपुर के एक एलआइसी एजेंट को कार ने कुचल दिया था. जिसमें उनकी मौत हो गयी थी.

Also Read: बिहार सरकार के कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु होगी 60 से 62? जानें वित्त मंत्री विजय चौधरी ने क्या कहा
बाइक ने बच्चे को मारी टक्कर 

फ्रेजर रोड के एलआइसी भवन के समीप बाइक ने एक बच्चे को टक्कर मार दी. जिसमें बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. घटना के बाद बाइक को छोड़ कर सवार फरार हो गया. पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें