23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यशवंत सिन्हा ने किया तीसरे मोर्चे का ऐलान, चुनाव में ताल ठोंकने को तैयार, अब होगा त्रिकोणीय मुकाबला

भाजपा के पूर्व नेता और केंद्रीय मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने आज बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में तीसरे मोर्चे का ऐलान किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताया कि प्रदेश की बदहाल स्थिति को देखते हुए वे तीसरे मोर्चे का गठन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह मोर्चा प्रदेश में एनडीए और महागठबंधन का विकल्प बनेगा.

पटना : भाजपा के पूर्व नेता और केंद्रीय मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने आज बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में तीसरे मोर्चे का ऐलान किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताया कि प्रदेश की बदहाल स्थिति को देखते हुए वे तीसरे मोर्चे का गठन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह मोर्चा प्रदेश में एनडीए और महागठबंधन का विकल्प बनेगा. हालांकि उन्होंने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया कि इस मोर्चे में कौन-कौन शामिल हो रहे हैं और क्या वे खुद चुनावी मैदान में उतरेंगे या नहीं.

Also Read: Irctc/ indian railways news: वापस अपने काम पर लौट रहे यूपी व बिहार के प्रवासी कामगार, सभी ट्रेनों के टिकट की बुकिंग फुल
बिहार का गौरव फिर से स्थापित करने के लिए तीसरे मोर्चे का गठन

यशवंत सिन्हा ने कहा कि हम बिहार का गौरव फिर से स्थापित करने के लिए आ रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि तीसरा मोर्चा आगामी विधानसभा चुनाव में भाग लेगा. उन्होंने बताया कि कई दिनों से अपने कुछ साथी नेताओं व बुद्धिजीवियों के साथ मिलकर उन्होंने यह किया कि हम बिहार के विकास व उसके गौरव के लिए आगे आयेंगे.

विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की

उन्होंने कहा कि हम आने वाले चुनाव में मिलकर लड़ेंगे. प्रदेश की हालत को बदलने व बेहतर बनाने में सरकार की भूमिका होती है. वर्तमान बदहाली के लिए सरकार जिम्मेदार है और हम मिलकर इसे हटायेंगे.

भविष्य तय करेगा कि हम तीसरे हैं, दूसरे हैं या पहले है

यशवंत सिन्हा ने बिहार में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, भ्रष्टाचार इत्यादि के मुद्दे को भी उठाया. इस दौरान उन्होंने थर्ड फ्रंट की बात पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह भविष्य तय करेगा कि हम तीसरे हैं, दूसरे हैं या पहले हैं.

बेहतर बिहार, बदलो बिहार के लिए चुनाव लड‍़ेंगे

आगे की रणनीति पर उन्होंने कहा कि बिहार को कैसे बदला जाएगा इसे लेकर विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी. अभी केवल हम यह बताने आये हैं कि हम बेहतर बिहार, बदलो बिहार के लिए चुनाव लड‍़ेंगे. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर कई नेता हमारे साथ हैं. आज केवल चुनाव लडने की बात करूंगा. बहुत लोग हमसे संपर्क में हैं.दूसरे दलों के नेता भी हमसे जुड़ सकते हैं. लेकिन यदि कोई शर्त लेकर आएगा तो उसपर विचार किया जाएगा.

खुद चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह भविष्य तय करेगा

यशवंत सिन्हा खुद चुनाव लड़ेंगे या नहीं,इस बात पर उन्होंने कहा कि यह भविष्य तय करेगा. अभी इसपर कुछ भी नहीं कहा जा सकता. जैसी परिस्थिति होगी,उस हिसाब से तब इसपर विचार किया जाएगा.

वर्चुअल कैंपेनिंग का विरोध

चुनाव के लिए वर्चुअल कैंपेनिंग का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक खर्चीली व्यवस्था है. चुनाव आयोग अगर परंपरागत प्रचार को लागू नहीं कर इस जरिये को अनुमति देता है तो गलत होगा.यह धनवान दलों व नेताओं को मदद करेगा और गरीब उम्मीदवारों के लिए यह गलत होगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें