13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा में शराब माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर फायरिंग, 3 लोगों को लगी गोली, 12 लोग घायल

बहादुरपुर के अम्माडीह गांव में वर्चस्व को लेकर हुए हिंसक झड़प में 3 लोगों को गोली मार दी गयी है. इस घटना में कुल 12 लोग घायल हुए हैं. घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. जिनमें 3 लोगों को गोली लगी है. तीनों घायलों को डीएमसीएच में एडमिट कराया गया है.

दरभंगा. बहादुरपुर के अम्माडीह गांव में वर्चस्व को लेकर हुए हिंसक झड़प में 3 लोगों को गोली मार दी गयी है. इस घटना में कुल 12 लोग घायल हुए हैं. घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. जिनमें 3 लोगों को गोली लगी है. तीनों घायलों को डीएमसीएच में एडमिट कराया गया है. वहां उनका इलाज जारी है. हैरानी की बात तो ये है कि सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. हनुमाननगर प्रखंड की सिनुआरा पंचायत का यह गांव देसी शराब की भट्ठियां चलाने के लिए चर्चित है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है

जानकारी के अनुसार बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अम्माडीह गांव में रविवार रात 8.30 बजे वर्चस्व को लेकर बहस से शुरू हुई और धीरे-धीरे ये मारपीट और गोलीबारी में तब्दील हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में रमेश सहनी पति-पत्नी समेत सूरज सहनी, किरतु सहनी व राजेश सहनी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बहादुरपुर थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद ने बताया कि अम्माडीह गांव में मारपीट में तीन-चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

10 राउंड से अधिक फायरिंग

गांववालों की मानें तो देसी रायफल व कट्टे से 10 राउंड से अधिक फायरिंग हुई है. मारपीट में लाठी, भाला, फरसा, दबिया, कत्ता आदि का उपयोग किया गया है. गोलियों की आवाज पड़ोस के गांव सिरनियां, घरारी बहपत्ती, छतौना आदि तक के लोगों ने सुनी. दूसरे पक्ष के सैकड़ों लोग गांव छोड़ खेतों की ओर भाग गये. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घर खाली देख हमलावरों द्वारा लूटपाट की गयी है. पुलिस को सूचना दी गयी है, लेकिन रात 11 बजे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी थी. भारी वर्षा के बीच महिलाएं और बच्चे अपने-अपने लोगों को ढूंढ़ते हुए खेतों की ओर जा रहे थे.

मुखबिरी के शक में किया हमला

शनिवार की अहले सुबह दूसरे पक्ष का युवक विजेंद्र सहनी 39 लीटर देसी शराब के साथ एपीएम थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसके बाद उसी दिन शाम को दबंग पक्ष के हृदय सहनी को बिशनपुर थाने की पुलिस ने देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद रविवार की सुबह एपीएम पुलिस ने फिर दबंग पक्ष के राजाबुल सहनी को देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसी कारण दोनों पक्ष एक-दूसरे पर रविवार को पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाने लगे. इसी पर बात बढ़ी और रात में दबंग पक्ष ने दूसरे पक्ष के घरों पर हमला कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें