10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में रील बनाने वालों को अब मिलेगा इनाम, तेजस्वी यादव ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

रील बनाओ, इनाम पाओ प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार की इस तरह से ब्रांडिंग की जा रही है जिससे देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. वहीं, बिहार पर्यटन के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमकेगा.

डिजिटल होती इस दुनिया में कई लोग इंस्टाग्राम- फेसबुक पर रील, यूट्यूब पर शॉर्ट्स बनाने का शौक रखते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए बिहार सरकार का पर्यटन विभाग एक नया स्कीम लेकर आया है. इस स्कीम के तहत अगर आप अपने कैमरे से बेहतरीन व खूबसूरत रील बनाते हैं तो आपको हजारों रुपये का इनाम दिया दिया जाएगा. डिप्टी सीएम सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव ने इस प्रतियोगिता की शुरुआत शुक्रवार को बिहार सरकार द्वारा आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मानित करते हुए की.

ब्लॉगर्स व सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को बिहार आने का तेजस्वी ने दिया आमंत्रण

डिप्टी सीएम ने इस दौरान देश के ब्लॉगर्स व सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को बिहार आने का न्योता दिया. उन्होंने कहा कि हम बिहारी है फिर भी हमें बिहार की कई खूबसूरत जगहों के बारे में नहीं पता है. आज लगी प्रदर्शनी में उन जगहों की तस्वीर देखी है. तेजस्वी ने कहा कि आज के लोग शॉर्ट वीडियो और रील देखने में रूचि रखते हैं. इसलिए मैं चाहता हूं बिहार की खूबसूरती को रील्स के माध्यम से दिखाई जाए.

बिहार वैसा नहीं जैसी तस्वीर दिखाई जाती है

पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि में पर्यटन विभाग को कहूंगा कि देश के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और ब्लॉगर्स को बिहार बुलाकर यहां की खूबसूरती दिखाए जाए. उन्हें बताया जाए की बाहर जो बिहार की तस्वीर दिखाई जाती है, बिहार वैसा नहीं है. बल्कि बिहार में कई ऐसे डेस्टिनेशन है जो कि बहुत खूबसूरत हैं. ऐसे में इन जगहों की रील्स बनाने से काफी अच्छी ब्रांडिंग होगी.

1-14 सितंबर तक होगी प्रतियोगिता

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग पर्यटकों को बिहार के पर्यटन स्थलों के भ्रमण करने के साथ उन्हें इसका प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस रील मेकिंग प्रतियोगिता की शुरूआत कर रहा है. 1-14 सितंबर तक इस प्रतियोगिता में आम लोग शिरकत कर सकेंगे. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य यह भी है कि बिहार के पर्यटकीय स्थलों की ख्याति व्यापक स्तर पर हो सके तथा यहां के पर्यटन स्थलों के बारे में लोगों के बीच रुचि पैदा करते हुए उन्हें जागरूक किया जाए.

पर्यटकीय सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा

डिप्टी सीएम ने इस दौरान कहा कि बिहार की इस तरह से ब्रांडिंग की जा रही है जिससे देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. वहीं, बिहार पर्यटन के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमकेगा. चर्चित पर्यटक स्थलों के साथ-साथ ऐसे स्थलों को भी प्रमोट करने की जरूरत है जिसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं हैं. पर्यटकों के लिये पर्यटकीय सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. बिहार में वॉटर स्पोर्टस की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन इसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी है.

पर्यटक स्थलों पर आने-जाने वाले रास्ते में एमेनेटीज का हो रहा निर्माण

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सड़के निकारे रोड साइड सुविधा बढ़ाने के लिये सत्कार नीति के तहत वे साइड होटल खोलने के लिये प्रोत्साहन दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कई अन्य राज्यों में अगर कहीं घूमने जाते हैं तो सड़क किनारे लोगों को कई तरह की सुविधा मिलती है. यहां कई पेट्रोल पंपों पर शौचालय की सुविधा उपलब्ध है लेकिन हालत क्या है सभी जानते हैं. ऐसे में हम बिहार के पर्यटक स्थलों पर आने-जाने वाले रास्ते में काफी एमेनेटीज का निर्माण करा रहे हैं.

पर्यटक केंद्रों पर ई टिकट सुविधा भी होगी शुरू

इसके साथ ही राज्य के पर्यटक केंद्रों पर ई टिकट सुविधा की भी शुरुआत करने का फैसला लिया गया है. इसके बाद राजगीर रोपवे की टिकट महज एक क्लीक पर उलपब्ध होगी. इसके साथ ही मंदार और अमवांमन झील भी इ-टिकट व्यवस्था से जुड़ेगा. पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि आकाशीय रज्जू पथ (रोपवे) राजगीर की टिकट अब आनलाइन उपलब्ध हो गया है. जल्द ही मंदार और अमवांमन झील, बेतिया में इ-टिकटिंग व्यवस्था शुरू जायेगी. इसमें आप घर बैठे मोबाइल एप्स के माध्यम से टिकट प्राप्त किये जा सकते हैं. इस व्यवस्था से लोग समय की बचत और लम्बी कतार में नहीं लगना पड़ेगा.

फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

बता दें कि इस वर्ष फरवरी महीने में राज्य के पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार के लिए एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में बिहार के 2120 जबकि अन्य राज्यों के 307 प्रतिभागी शामिल हुए थे. इन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां डिप्टी सीएम ने टॉप तीन विजेताओं को सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें