18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में मोदी जी के नेतृत्व में बनेगी सरकार, जल्द होने वाले हैं चुनाव, गृह मंत्री अमित शाह ने किया दावा

एसएसबी भवन के उद्घाटन के बाद अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बिहार की सीमा की सारी दिक्कतों से परिचित हूं. मैं आपको बताना चाहता हूं कि जल्द ही बिहार में चुनाव होगा और मोदी जी के नेतृत्व में यहां भाजपा की सरकार बनेगी.

बिहार के एकदिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को मधुबनी के झंझारपुर में रैली रैली करने के बाद अररिया के जोगबनी पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि बिहार में बहुत जल्द ही चुनाव होने जा रहा है. इस बार भाजपा का सरकार बनी, तो सीमा पर जो भी विकास कार्य बचे हुए हैं, उसे पूरा कर लिया जायेगा. सीमा पर जमीन कब्जा सहित विभिन्न समस्याओं पर हमारी नजर है. चिंता मत कीजिए, बस बहुत जल्द ही अच्छा होने वाला है. अमित शाह ने इस दौरान जोगबनी में आयोजित बथनाहा व आइसीपी में निर्मित भवनों के लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि आइसीपी के माध्यम से लगभग 10 हजार 500 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो रहा है, बहुत जल्द ही और तीन नये आइसीपी का निर्माण होगा तो राजस्व बढ़ कर दोगुना हो जायेगा. कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि इट्रिगेटेड चेक पोस्ट के माध्यम से ना केवल पड़ोसी मित्र देशों के साथ व्यापारिक संबंधों में इजाफा होगा बल्कि सांस्कृतिक क्षेत्र में भी दोनों देशों के बीच संबंध प्रगाढ़ होंगे.

अंतिम गांवों को भारत का पहला गांव बनाया गया

अमित शाह ने कहा कि हमारे मित्र देश राष्ट्र नेपाल के साथ समन्वय और सहयोग बढ़ा है. यहां रोजाना 7000 ट्रक आते-जाते हैं. उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल का 14 फीसदी व्यापार लैंड पोर्ट अथॉरिटी पोस्ट के जरिए होता है. पहले सीमा पर बुनियादी ढांचे के विकास की चिंता किसी को नहीं थी, पीएम मोदी के आने के बाद सीमावर्ती इलाकों पर ध्यान दिया गया और अब भारत के अंतिम गांवों को भारत का पहला गांव बनाया गया है.

पड़ोसी देश के साथ मजबूत हुए संबंध

गृह मंत्री ने कहा कि कनेक्टिविटी की सभी समस्याओं का समाधान किया गया है और कल्याणकारी योजनाएं शुरू कर उसे गांवों तक पहुंच गया. पहले लैंड बॉर्डर के माध्यम से व्यापार असंभव था. अधिकांश व्यापार अवैध था, लेकिन अब वैध व्यापार बढ़ गया है और अवैध व्यापार कम हो गया है. हमारे पड़ोसी देशों के लोगों के साथ संबंध मजबूत हो गए हैं. गृह मंत्री ने कहा कि बिहार के सीमावर्ती इलाके में जो भी समस्याएं हैं, केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर बिना तुष्टीकरण की नीति के, सख्त नजरिए से कदम उठाया है. भारत की 15000 किमी सीमा पड़ोसी देशों से लगती है. इसका उपयोग व्यापार के साथ ही सांस्कृति व सामाजिक रिश्ते बेहतर करने के लिए उपयोग किया जाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लैंड पोर्ट अथॉरिटी को सक्षम करने का बीड़ा उठाया : अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लैंड पोर्ट अथॉरिटी को ज्यादा सक्षम करने का बीड़ा उठाया है. लैंड पोर्ट अथॉरिटी की सुविधाओं में एक नया बिंदु जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि आने वाले वर्षों में लैंड पोर्ट अथॉरिटी व्यापार और आवागमन का केंद्र बनने के साथ ही सीमा पर भारत के सांस्कृतिक और वाणिज्यिक राजदूत के रूप में भी काम करेगी. लैंड पोर्ट अथॉरिटी का उद्देश्य है कि सीमा पर आवागमन व व्यापार आधुनिक व सुचारु रूप से हो

अमित शाह ने एसएसबी जवानों की तारीफ की

अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बल की तारीफ करते हुए कहा कि एसएसबी के जवान सिर्फ सीमा की सुरक्षा ही नहीं करते, बल्कि सीमांत क्षेत्र के गांवों का भारत से जुड़ाव को सुदृढ़ करने का काम किया है. सीमा सुरक्षा बल ने जिला समाहर्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गांव के गरीबों के लिए बनाई गई योजनाओं का भी क्रियान्वयन किया है.

Also Read: अमित शाह पर भड़के तेज प्रताप यादव, कहा- बिहार में दंगा कराने आये हैं गृह मंत्री, राबड़ी देवी ने भी किया पलटवार

लालू-नीतीश का गठबंधन तेल-पानी जैसा : अमित शाह

वहीं इससे पहले झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने बिहार सरकार पर तुष्टीकरण और माफिया गिरी का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में तुष्टीकरण की सरकार चल रही है. इनके नेता रामचरित मानस का अपमान करते हैं. इन लोगों ने रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे पर्वों पर छुट्टी नहीं देने का फतवा जारी किया था, जिसे जनता के आक्रोश ने खारिज कर दिया. अमित शाह ने लालू-नीतीश गठबंधन को तेल और पानी जैसा बताते हुए कहा कि इसमें तेल को तो नुकसान नहीं होता, पर तेल पूरे पानी को गंदा कर देता है.

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel