29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार के 31 नगर निकायों की मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन, जल्द जारी होगा चुनाव का शेड्यूल

बिहार के 31 नगर निकायों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन बुधवार को कर दिया गया है. अब किसी भी समय आयोग द्वारा इन सभी निकायों में मेयर, डिप्टी मेयर व वार्ड सदस्यों के निर्वाचन का कार्यक्रम भी जारी कर दिया जायेगा.

पटना. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के 31 नगर निकायों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन बुधवार को कर दिया गया है. अब किसी भी समय आयोग द्वारा इन सभी निकायों में मेयर, डिप्टी मेयर व वार्ड सदस्यों के निर्वाचन का कार्यक्रम भी जारी कर दिया जायेगा.

सात नगर निकाय के प्रतिनिधियों का जून में पूरा हो रहा कार्यकाल

राज्य के जिन नगर निकायों की की मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है उनमें 24 नगर निकायों का तीसरे चरण में चुनाव कराया जाना था. शेष सात नगर निकाय वैसे हैं, जिनके जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है.

इन नगर निकायों में होना है चुनाव

  • आयोग के अनुसार पटना जिले में नगर परिषद मनेर,

  • बक्सर में नगर परिषद डुमरांव व नगर पंचायत ईटाढ़ी,

  • रोहतास में नगर परिषद बिक्रमगंज (कार्यकाल जून 2023),

  • औरंगाबाद में नगर परिषद दाउदनगर (कार्यकाल जून 2023),

  • वैशाली में नगर परिषद महनार (कार्यकाल जून 2023),

  • नालंदा में नगर परिषद राजगीर व नगर परिषद इस्लामपुर,

  • नवादा में नगर परिषद हिसुआ,

  • गोपालगंज में नगर पंचायत हथुआ,

  • मुजफ्फरपुर में नगर परिषद कांटी व नगर परिषद मोतीपुर,

  • पूर्वी चंपारण में नगर परिषद केसरिया (कार्यकाल जून 2023) व नगर परिषद ढाका (कार्यकाल जून 2023),

  • पश्चिम चंपारण में नगरपंचायत मच्छरगांवा (योगापट्टी),

  • शिवहर में नगर परिषद शिवहर,

  • सीतामढ़ी में नगर पंचायत सुरसंड (कार्यकाल जून 2023),

  • दरभंगा में नगर परिषद जाले, नगर पंचायत घनश्यामपुर, नगर पंचायत बिरौल और नगर पंचायत कमतौल अहियारी,

  • मधुबनी में नगर निगम मधुबनी व नगर परिषद झंझारपुर,

  • सहरसा में नगर निगम सहरसा,

  • किशनगंज में नगर पंचायत पौआखाली,

  • मुंगेर में नगर परिषद हवेली खड़गपुर, नगर पंचायत संग्रामपुर और नगर पंचायत असरगंज,

  • लखीसराय में नगर परिषद बड़हिया,

  • जमुई में नगर परिषद झाझा,

  • बांका जिले में नगर परिषद बांका (कार्यकाल जून 2023) को समाप्त हो रहा है.

Also Read: बिहार पंचायत उपचुनाव: 3522 पदों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानें कब होगी वोटिंग व काउंटिंग

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें