10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Eid 2022: अगर आज दिखा चांद, तो कल मनायी जायेगी ईद, जानें पटना में कहां-कितने बजे पढ़े जाएंगे नमाज

Eid 2022: पटना के गांधी मैदान में ईद की नमाज सुबह आठ बजे होगी. गांधी मैदान में ईद के दिन नमाजियों का आगमन गेट नं. 5, 7 एवं 10 से होगा.वाहन के साथ आने वाले नमाजियों के वाहनों का प्रवेश गेट नं. 5 एवं 7 से होगा. इन वाहनों की पार्किंग गेट नंबर 5 एवं 7 के बीच बैरिकेडिंग कर की जायेगी.

पटना. इस वर्ष ईद दो या तीन मई को होगी. रविवार की शाम अगर चांद दिख गया तो दो मई को और अगर चांद नहीं दिखता है तो तीन मई को ईद होगी. कोरोना के कारण पिछले दो वर्ष लोगों ने अपने घरों में ही ईद की नमाज पढ़ी थी. इस बार पहले की तरह गांधी मैदान, ईदगाहों, मस्जिदों में नमाज होगी इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है. पूर्व की तरह इस बार भी पटना में ईद की नमाज का मुख्य केंद्र गांधी मैदान होगा. जहां एक अनुमान के मुताबिक करीब 40 हजार लोग ईद की नमाज पढ़ेंगे.

गांधी मैदान में ईद की नमाज सुबह आठ बजे होगी

गांधी मैदान में ईद की नमाज सुबह आठ बजे होगी. गांधी मैदान में ईद के दिन नमाजियों का आगमन गेट नं. 5, 7 एवं 10 से होगा.वाहन के साथ आने वाले नमाजियों के वाहनों का प्रवेश गेट नं. 5 एवं 7 से होगा. इन वाहनों की पार्किंग गेट नंबर 5 एवं 7 के बीच बैरिकेडिंग कर की जायेगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से रविवार सुबह दस बजे से गांधी मैदान में आमलोगों का प्रवेश पर रोक रहेगी.

आज रमजान-उल-मुबारक की 29 तारीख है

फुलवारीशरीफ. रहमतों की बारिश का पाक महीना अब अपने अंतिम दौर में है. ऐसे में अब सभी रोजेदार और विशेषकर मुस्लिम धर्मावलंबियों को रमजान उल मुबारक के तोहफा के रूप में अल्लाह ताला द्वारा दिया गया ईद उल फितर के त्योहार का बेसब्री से इंतजार है. बिहार-झारखंड-ओड़िशा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत-ए-शरिया और प्रसिद्ध खानकाह ए मुजिबिया द्वारा एलान किया गया कि आज रमजान-उल-मुबारक की 29 तारीख है. लोगों से गुजारिश है कि 29 को इफ्तार के बाद चांद देखने का एहतेमाम करें. इसलिए कि यह महीना उर्दू का 29 का और 30 का भी होता है.

सभी रोजेदार 30 दिन के रोजा मुकम्मल करेंगे

अगर रविवार को चांद नजर आया तो ईद-उल-फितर की नमाज सोमवार को अदा की जायेगी और रविवार को चांद नहीं नजर आया तो महीना रमजान का पूरे 30 दिन का होगा. सभी रोजेदार 30 दिन के रोजा मुकम्मल करेंगे और मंगलवार को ईद-उल-फितर की नमाज अदा करेंगे. यह अपील खानकाह के मुजिबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना सैयद शाह मिनहाजुद्दीन कादरी एवम काजी-ए-शरियत मौलाना मोहम्मद अंजार आलम मरकर्जी दफ्तर इमारत-ए-शरिया बिहार, ओड़िशा व झारखंड ने की है. ईद उल फितर का चांद नजर आने या न आने की जानकारी इमारत शरिया व खानकाह मुजीबिया को दें.

इस नंबर पर दें जानकारी

इमारते शरिया : 0612-2555351, 2555014, 2555668, 7488538606, 9471867660, 9430035947, 9430002303, 9334127964, 9852020820, 9939796296, 9334417330, 8298651630 और 9431649181. खानकाह ए मुजिबिया : 9431507800, 9801591511, 9006306098, 7250433562 और 8757550786.

पटना में कहां, कितने बजे नमाज

  • हाइकोर्ट मस्जिद — 7:45 बजे

  • पटना जंक्शन जामा मस्जिद — 8:30 बजे

  • शनिचरा ईदगाह — 6:00 बजे

  • वेटनरी ईदगाह — 7:30 बजे

  • दरियापुर मस्जिद — 8:15 बजे

  • कोतवाली मस्जिद — 8:15 बजे

  • हज भवन मस्जिद — 7:00 बजे

  • करबिगहिया जामा मस्जिद — 8:30 बजे

  • सब्जीबाग नयी मस्जिद — 8:15 बजे

  • फकीरबाड़ा मस्जिद — 8:15 बजे

  • दर्जी टोला मस्जिद — 6:00 बजे

  • जमाएत इस्लामी मस्जिद — 7:00 बजे

  • खानकाह मुजीबिया, फुलवारी — 8:50 बजे

  • छोटी खानकाह फुलवारी — 9:00 बजे

  • ईदगाह फुलवारी — 8:15 बजे

  • नया टोला मस्जिद — 7:30 बजे

  • हारून नगर सेक्टर वन मस्जिद — 8:30 बजे

  • हारून नगर सेक्टर टू मस्जिद — 7:30 बजे

  • अल्बा कॉलोनी मस्जिद — 7:30 बजे

  • शाही ईदगाह गुलजारबाग — 8:30 बजे

  • खानकाह मुनीमिया — 7:30 बजे

  • खानकाह एमादिया — 7:00 बजे

  • पत्थर की मस्जिद — 9:30 बजे

  • खानकाह फैयाजिया — 7:45 बजे

  • सेना बैरक ईदगाह — 8:00 बजे

  • बीबी गंज मस्जिद — 8:00 बजे

  • पोस्ट ऑफिस मस्जिद दानापुर — 7:30 बजे

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel