17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा में पुलिस ने एक ही नंबर के दो हाइवा को किया जब्त, डीटीओ से कार्रवाई जा रही जांच

मधेपुरा पुलिस ने मुरलीगंज मीरगंज-जदिया स्टेट हाईवे 91 थाना मीरगंज चौक से एक ही नंबर के दो हाइवा को पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस दोनों हाइवा की जांच कर रही है. ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

मधेपुरा. मुरलीगंज मीरगंज-जदिया स्टेट हाईवे 91 थाना मीरगंज चौक से एक ही नंबर के दो हाइवा को पुलिस ने जब्त किया है. एक ही नंबर के दो हाइवा जब्त होने से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि इस दौरान दोनों के चालक फरार हो गया. एक खलासी को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

दोनों गाड़ियों की सत्यापन जांच

थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि डीटीओ कार्यालय से नंबर और दोनों गाड़ियों की सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है. इस बीच शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि कहीं यह हाइवा चोरी की तो नहीं है. इंजन नंबर चेचिस नंबर व सभी कागजातों की पूर्ण छानबीन होनी की चाहिये. रोड टैक्स और रोड परमिट चोरी करने के उद्देश्य से एक ही नंबर के सहारे दो हाइवे को व्यवहार में लाया जा रहा है. ऐसा है तो कानूनन यही एक बड़ा अपराध है.

‘टैक्स चोरी सामने आ रहे हैं’

परिवहन विभाग खनन विभाग टोल टैक्स के साथ-साथ दूसरे राज्यों में जाने की अनुमति की परमिट पर पर भी टैक्स चोरी सामने आ रहे हैं. एक बड़े राजस्व की क्षति परिवहन विभाग को दी जा रही है. एक हाइवा में हिंदी में नंबर लिखा बीआर 50 जी 7921, जबकि दूसरे पर अंग्रेजी के BR 50 GA 7921 नंबर प्लेट पर लिखा गया है. मुरलीगंज थाने एक ही नंबर बी आर 50 जी 7921 की दो हाइवा को जब्त किया गया. दोनों के नंबर में सिर्फ फर्क इतना है कि एक हिंदी और एक अंग्रेजी में लिखा गया. इस पूरे मामले की जांच करायी जा रही है.

‘दोनों ही गाड़ी ऑनर एक है’

शनिवार को थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि दोनों ही गाड़ी ऑनर एक है, जो सुपौल जिला के भपटियाही गांव निवासी गणेश प्रसाद के पुत्र रौशन कुमार के नाम पर है. बीआर 50 जी 7921 का सुपौल परिवहन कार्यालय से 2017 में रजिस्ट्रेशन किया गया है और उसका वैधता की अंतिम तिथि रजिस्ट्रेशन 22 दिसंबर 2018 ही वैध पाया गया. वही दूसरी गाड़ी बीआर 50 जीए 7921 का रजिस्ट्रेशन भी परिवहन कार्यालय सुपौल से किया गया है. 2021 में किया गया फिटनेस रजिस्ट्रेशन वैधता 22 मार्च 2023 अंकित की गयी. मामले की जांच के लिए परिवहन कार्यालय को भेजा जा रहा है.

जब्त हाइवा की जांच

मामले में चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने कहा कि इस तरह के एक नहीं सैकड़ों मामले सामने आ सकते हैं. परिवहन विभाग मुस्तैदी से काम करें यहां तो रोड टैक्स से लेकर के परमिट और टोल टैक्स खनन विभाग से मिले अनुमति पर भी बड़ा घालमेल नजर आता है. क्योंकि यह जानकर एक ही रजिस्ट्रेशन पर दो हाइवा को व्यवहार में लाया जा रहा था. रजिस्ट्रेशन दोनों का होने के उपरांत एक का बॉडी फिटनेस रजिस्ट्रेशन फेल हो चुका है. वही इंश्योरेंस की क्या स्थिति है. मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के उपरांत ही मामले का खुलासा हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें