17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में टेक्सटाइल पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, शाहनवाज बोले- बड़े औद्योगिक घरानों से हो रही बात

राज्य में 33 हजार 972 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आये हैं. उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जल्द ही टेक्सटाइल ,लेदर, हैंडलूम, गार्मेंट, लॉजिस्टिक व फार्मा पालिसी- 2021 पॉलिसी बनाने की तैयारी चल रही है.

पटना. राज्य में 33 हजार 972 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आये हैं. उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जल्द ही टेक्सटाइल ,लेदर, हैंडलूम, गार्मेंट, लॉजिस्टिक व फार्मा पालिसी- 2021 पॉलिसी बनाने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसे उद्योग लगाने की तैयारी है, जिसमें अधिक- से- अधिक रोजगार सृजन हो. यह बिहार की सबसे अहम जरूरत है.

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के मुताबिक कि टेक्सटाइल पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार किया जा चुका है. इस संदर्भ में बड़े औद्योगिक घरानों से सुझाव लिये जा रहे हैं. पिछले दिनों मुंबई में सिंथेटिक और रेयान सेक्टर के कारोबारियों से मुलाकात कर सुझाव मांगे गये हैं. इसी तरह दिल्ली के गारमेंट उत्पादक कारोबारियों से भी ड्रॉफ्ट पर सुझाव मांगे गये हैं.

एस्सार ग्रुप ने उद्योग मंत्री से की मुलाकात

पटना में बुधवार को बड़े औद्योगिक घराने एस्सार ग्रुप के निदेशक नीरज बाजोरिया, वाइस चेयरमैन सुनील जैन और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से मुलाकात की. एस्सार ग्रुप ने बिहार में इथेनॉल और बायोगैस का उद्योग लगाने का प्रस्ताव दिया है, जिसे स्टेज -1 क्लीयरेंस दी गयी है. बिहार में एस्सार ग्रुप समेत छोटी बड़ी कई कंपनियों ने उद्योग लगाने का प्रस्ताव दिया है.

प्रदेश में 147 इथेनॉल यूनिटें स्थापित होंगी

प्रदेश के उद्योग मंत्री ने निवेश प्रस्ताव आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बिहार देश का पहला ऐसा राज्य है,जो इथेनॉल उत्पादन उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पॉलिसी लेकर आया. उन्होंने कहा कि यह बिहार सरकार की सफलता है. नतीजे अच्छे आये हैं. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में 147 इथेनॉल यूनिटें स्थापित होंगी.

उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार में संभावनाओं के द्वार तेजी से खुल रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि बिहार में अब निवेश की सभी सुविधाएं मौजूद हैं. इज ऑफ डूइंग की आदर्श स्थिति है.उद्योग मंत्री ने दावा किया है कि बिहार में उद्योगों की स्थापना को लेकर देशभर के छोटे-बड़े उद्योगपतियों की प्राथमिकता सूची में बिहार ने ऊपरी पायदान पर जगह बना ली है.

उद्योग मंत्री के मुताबिक बिहार ने कारोना काल में देश में सर्वाधिक निवेश प्रस्ताव हासिल किये हैं. यह निवेश प्रस्ताव 33 हजार 972 करोड़ के हैं. इनमें सर्वाधिक निवेश प्रस्ताव इथेनॉल के लिए आये हैं. इस क्षेत्र में अनुमानित 300008 करोड़ के निवेश प्रस्ताव हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि उद्योग विभाग ने इन्हें फर्स्ट क्लियरेंस देकर निवेश का रेड काॅरपेट वेलकम कर दिया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel