9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में हिंसक हो रहा है घरेलू विवाद, जमुई में छोटी सी बात के लिए पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला

एक बहुत ही मामूली वजह को लेकर एक पति ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी है. दोनों ने बीच कुछ दिनों से घरेलू विवाद हुआ था. इस खबर की सूचना मिलते ही खैरा थाना के थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये है.

जमुई. बिहार में घरेलू विवाद हिंसक हो रहा है. रिश्तों के बीच कटूता बढ़ती जा रही है. लोगों का गुस्से पर नियंत्रण कम होता जा रहा है. छोटी-छोटी बातों के लिए कत्ल हो रहा है. कहीं पुत्र पिता की हत्या कर दे रहे हैं तो कहीं पति पत्नी को पीट-पीट कर मार दे रहा है. घर की परिधि में हो रहे इन वारदातों को रोकना पुलिस के लिए भी आसान नहीं है. ऐसे में पुलिस के लिए ऐसे वारदात चुनौती बन गये हैं. ताजा मामला बिहार के जमुई का है. यहां एक घरेलू विवाद का चौंकाने वाल मामला सामने आया है. एक बहुत ही मामूली वजह को लेकर एक पति ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी है. दोनों ने बीच कुछ दिनों से घरेलू विवाद हुआ था. इस खबर की सूचना मिलते ही खैरा थाना के थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये है. मृतक विवाहित की पहचान सोनो प्रखंड के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के थम्मन गांव निवासी राजकुमार यादव की बेटी रेखा देवी के रूप में हुई है.

मरते दम तक मारता रहा पति 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुराने घरेलू विवाद को लेकर पति-पत्नी के बीच बहस हो गयी. देखते ही देखते बहस हाथापाई में बदल गयी. पति अपने गुस्से को नियंत्रित नहीं रख पाया और सनकी पति ने घर में रखे डंडे से पत्नी को मरना शुरू कर दिया. पति ने पत्नी की तब तक पिटाई की जबकि वो बेसुध होकर जमीन पर गिर नहीं गयी. बाद में पत्नी की मौत हो गई. पत्नी की मौत के बाद इलाके में यह खबर आग की तरह फैल गयी. घटना खैरा थाना क्षेत्र के नीमनवादा पंचायत के ओझावाडीह गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गयी है. मृतक विवाहित की पहचान सोनो प्रखंड के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के थम्मन गांव निवासी राजकुमार यादव की बेटी रेखा देवी के रूप में हुई है.

पति-पत्नी में चल रहा था विवाद

परिजनों को कहना है कि 10 साल पूर्व ओझावाडीह गांव निवासी खुरचुन यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव के साथ रेखा देवी की हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी. कुछ दिनों से घर में घरेलू विवाद चल रहा था. घरेलू विवाद को लेकर आज भी पति-पत्नी में विवाद हो गया. इस दौरान सनकी पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी रेखा देवी को लाठी डंडे से मारने लगा. इससे रेखा देवी की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही खैरा थाना के थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये है. महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह मालूम होगा कि मौत किन वजहों से हुई है. परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस हर बिंदुओं की जांच कर रही है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी हत्या 

इससे पहले भी जमुई में ऐसी घटना घट चुकी है. कुछ माह पूर्व ही खैरा थाना क्षेत्र के नीम नवादा पंचायत अंतर्गत जगरनाथडीह गांव के मुन्नी यादव ने लोकयनयनपुर थाने में एक आवेदन देकर अपनी पुत्री की पीट-पीटकर हत्या किये जाने को लेकर पांच लोगों को नामजद किया था. उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि उनकी बेटी के ससुर भागवत यादव, दमाद संजय यादव, सास हिरिया देवी, देवर रंजीत यादव एवं गोतनी गायत्री देवी ने साजिश के तहत उनकी पुत्री की मारपीट कर व मिर्च पाउडर रगड़ कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई. इस घटना की सूचना उनकी दूसरी पुत्री, जिसकी बगल के गांव में शादी है, उसी के द्वारा दी गई. जब वे पुत्री के ससुराल पहुंचे तो उसका शव पड़ा हुआ था. घर के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गये थे. उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनकी पुत्री इलायची देवी की लगभग 10 साल पूर्व शादी झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले के लोकयनयनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोगचट्टी गांव के भागवत यादव के पुत्र संजय यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था. इसके बाद घरेलू विवाद में उनकी बेटी के साथ मारपीट की जाने लगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel