Bihar News: दीपावली के मौके पर दीपों का अपना एक महत्व होता है. बिहार के पटना में वह लड़कियां जिन्होंने कभी रौशनी को नहीं देखी, वह दूसरों की दीपावली को रौशन करने में जुटी हैं. अंतर ज्योति बालिका विद्यालय के छात्राएं जो खुद देख नहीं सकती, वह सुंदर और डिजाइनर दीप बना रही हैं, जो हम और आप सोच भी नहीं सकते वो कार्य यह छात्रायें विगत तीन साल से कर रही हैं. मोम के दीये यह सांचे से बना रही हैं. यह छात्रायें दिव्यांग हैं. लेकिन, इनकी प्रतिभा को देखकर सभी दंग रह जायेंगें. पन्द्रह बच्चियों ने मिलकर लगभग दस हजार से ज्यादा मोमबत्तियां भी बनाई हैं. इन मोमबत्तियों की डिमांड बिहार से बाहर हैदराबाद, पंजाब, चंडीगढ़, रांची के अलावे विदेषों में भी है. बताया जाता है कि ये दिये कई स्कूलों में भी जाते है.