24.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dial 112: डायल 112 की टीम पर जानलेवा हमला, विवाद सुलझा कर लौट रही थी पुलिस

Dial 112 : विवाद सुलझाने के बाद पुलिस टीम जब वापस लौट रही थी तो रास्ते में कुछ लोगों ने 112 पुलिस टीम पर अटैक कर दिया. घटना साहरघाट थाना क्षेत्र के त्रिमुहान गांव की है.

Dial 112: मधुबनी में दो गुटों में जारी विवाद सुलझा कर लौट रहे पुलिस टीम पर ही लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया गया है कि पुलिस की टीम आपसी विवाद सुलझाने पहुंची थी. विवाद सुलझाने के बाद पुलिस टीम जब वापस लौट रही थी तो रास्ते में कुछ लोगों ने 112 पुलिस टीम पर अटैक कर दिया. घटना साहरघाट थाना क्षेत्र के त्रिमुहान गांव की है.

फरार आरोपियों की तलाश जारी

हमले की घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के त्रिमुहान गांव के अमित कुमार और नीतीश कुमार के रूप में हुई है. इस मामले में शामिल कई आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. फरार आरोपियों में त्रिमुहान गांव के केशव पासवान, त्रिवेणी पासवान, आनंद पासवान और दिलीप पासवान शामिल हैं. इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी अभियान चला रही है. पुलिस ने इस मामले में 6 नामजद समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया है.

दो पक्षों में गाना बजाने को लेकर मारपीट

बेनीपट्टी के डीएसपी अमित कुमार के अनुसार बीती रात 8 बजकर 42 मिनट पर साहरघाट थाना के डायल 112 को सूचना मिली कि त्रिमुहान में दो पक्षों के बीच शादी में गाना बजाने को लेकर मारपीट हो रही है. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर माहौल शांत करा दिया. इसकी सूचना कंट्रोल रूप को देते हुए वापस लौटने लगे. तभी कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और डायल 112 की पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया.

पुलिसकर्मी को भी किया जख्मी

इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जानलेवा हमले में पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. डीएसपी ने बताया कि एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर आरोपियों को पकड़ने के लिए गठित छापामारी टीम ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: IPL 2025: भोजपुरी सितारों ने अनोखे अंदाज में दी RCB को जीत की बधाई, यूजर्स भी पोस्ट पर खूब दे रहे रिएक्शन

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel