Dhanbad Fire Accident : धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित एक 11 मंजिले आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में भीषण आग लग गयी. इस दौरान 10 महिलाओं समेत कुल 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. जान गंवाने वालों की संख्या अधिक भी हो सकती है. वहीं जब दमकल ने आग पर काबू पाया तो अंदर का दृश्य रूह कंपा देने वाला था. महिलाओं के शव गहनों से सजे हुए थे. इस हादसे की चपेट में बिहार के भी कई लोग आ गए जो अपने रिश्तेदार की शादी में धनबाद गए थे.
मंगलवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे 11 मंजिले आशीर्वाद टावर में भीषण आग लग गयी. तीसरे मंजिल पर पंकज अग्रवाल के फ्लैट नंबर बी2 में ये आग लगी. दीये से आग लगने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पूजा के दौरान दीया गिरा और पहले कार्पेट और देखते ही देखते पूरे घर को आगोश में ले लिया. थोड़ी ही देर में पूरा फ्लोर आग की चपेट में पड़ गया.
इसी आग ने अपार्टमेंट के चौथे और पांचवे तल्ले को भी चपेट में लिया. सुबोध लाल वर्णवाल के फ्लैट में एक शादी समारोह के लिए कई रिश्तेदार एकजुट हुए थे. दुल्हन मैरिज हॉल में थी. लेकिन परिवार व उनके रिश्तेदार में महिलाएं शादी के लिए तैयार हो रही थीं. इनमें पटना से गए कई रिश्तेदार भी शामिल थे.
शादी में भाग लेने के लिए पटना से कई रिश्तेदार धनबाद गये हुए थे. झुलसने वालों में एक महिला व एक किशोर भी शामिल है. महिला का नाम परमा देवी और युवक माही है. इनका इलाज पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में चल रहा है.
पटना निवासी पूनम देवी आंखों देखी बताती हैं. पूनम देवी ने कहा कि शादी में भाग लेने पटना से आये थे. भैंसुर सुबोध भैया की लड़की की शादी थी. पार्टी में जाने के लिए हमलोग तैयार हो रहे थे तभी आग लग गयी-आग लग गयी का शोर सुनाई देने लगा. हमलोग सीढ़ी से उतर रहे थे तभी लाइट चली गयी और पूरा अंधेरा छा गया. इससे सीढ़ी से उतर नहीं सके.किसी तरह जान बच गयी.
Posted By: Thakur Shaktilochan
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए