10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लिवर, छाती व पेट पर अटैक कर रहा है डेंगू, बिहार में अब तक 112 का इलाज

डॉ अभिषेक कुमार ने अबतक लगभग उनके हॉस्पिटल में 112 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया और अभी 33 मरीज भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि इस बार डेंगू के पीड़ित मरीजों में लिवर की दिक्कत अधिक देखने मिल रही है. इसके अलावा छाती और पेट में पानी की समस्या भी देखी जा रही है.

पटना. पटना में लगातार डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि बेहतर इलाज से मरीज ठीक भी हो रहे हैं. यह कहना है श्री साई हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ अभिषेक कुमार का. डॉ अभिषेक कुमार ने अबतक लगभग उनके हॉस्पिटल में 112 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया और अभी 33 मरीज भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि इस बार डेंगू के पीड़ित मरीजों में लिवर की दिक्कत अधिक देखने मिल रही है. इसके अलावा छाती और पेट में पानी की समस्या भी देखी जा रही है.

बुखार के उतरते ही प्लेटलेट्स की संख्या में भरी गिरावट

उन्होंने कहा कि इन्फेक्शन के शुरुआती दिनों में बुखार अधिक रह रहा है और बुखार के उतरते ही प्लेटलेट्स की संख्या में भरी गिरावट आनी शुरू होती है और कमजोरी रहती है. उन्होंने बताया की मरीज संयम से काम ले, खुद को हाइड्रेटेड रखे, प्रोटीन रिच डाइट ले और अपने डॉक्टर से संपर्क में रहें.

जिले में मिले डेंगू के 108 नये मरीज

जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे के अंदर जिले में 108 नये मरीज मिले हैं. इनमें सबसे अधिक एनएमसीएच में 42 और पीएमसीएच में 33 व एनएमसीएच में भी 33 मरीज मिले हैं. तीनों अस्पतालों के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में कुल 227 संदिग्ध लोगों की जांच हुई, इनमें 108 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इनमें 8 बच्चे, 18 किशोर व बाकी युवक व बुजुर्ग शामिल हैं.

डेंगू, मलेरिया पर सर्विलांस सिस्टम फेल

कोरोना, डेंगू व मलेरिया के लिए नजर बनाये रखने के लिए गठित सर्विलांस टीम भी फेल साबित हो गयी है. नतीजतन विभाग के पास आधा अधूरा ही रिकॉर्ड है. .सूत्रों की माने तो जिले में अगर सही आंकड़ा जोड़ दिया जाये तो संख्या 200 के पार पहुंच जायेगी. सही आंकड़ा मिले इसके लिए ही सर्विलांस टीम को निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन कार्यालय व मेडिकल कॉलेज में सूचनाएं नहीं जा रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel