19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में भर्ती बच्चे की मौत, चमकी बुखार से पीड़ित पांच और भर्ती

एइएस पीड़ित पांच साल के कुंदन की बुधवार को मौत हो गयी है. वह वैशाली जिले के एकराहा सराय का रहने वाला था. उसे सोमवार को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इस वर्ष एइएस से अबतक दो बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं 12 बच्चों में एइएस की पुष्टि हो चुकी है.

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में भर्ती एइएस पीड़ित पांच साल के कुंदन की बुधवार को मौत हो गयी है. वह वैशाली जिले के एकराहा सराय का रहने वाला था. उसे सोमवार को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इस वर्ष एइएस से अबतक दो बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं 12 बच्चों में एइएस की पुष्टि हो चुकी है.

भर्ती के समय बच्चे की हालत गंभीर थी

उपाधीक्षक सह शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि कुंदन केजरीवाल अस्पताल से रेफर होकर एसकेएमसीएच आया था. भर्ती के समय बच्चे की हालत गंभीर थी. उसे वेंटिलेटर पर रख इलाज किया जा रहा था. पीकू वार्ड में चमकी बुखार के लक्षण वाले और पांच बच्चों को भर्ती किया गया है.

हाइपोग्लाइसीमिया से हुई थी एइएस की पुष्टि

हाइपोग्लाइसीमिया से हुई थी एइएस की पुष्टि. पीड़ित बच्चे में हाइपोग्लाइसीमिया से एइएस की पुष्टि हुई थी. उपाधीक्षक ने बताया कि बच्चे की एइएस से मौत की रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी गयी है. अभी एइएस के पांच संदिग्ध केस हैं. इन सभी का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविकता सामने आयेगी.

बच्चों में आठ लड़के और चार लड़कियां शामिल

अबतक बीमार हुए बच्चों में आठ लड़के और चार लड़कियां शामिल हैं. इनमें से पांच केस मुजफ्फरपुर के, तीन मोतिहारी, दो सीतामढ़ी और एक-एक अररिया व वैशाली के हैं. इनमें से सीतामढ़ी व वैशाली के एक-एक बच्चे की मौत हुई है. 10 बच्चे स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि पीकू वार्ड में भर्ती बच्चों का एइएस प्राटोकॉल से इलाज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें