11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: समस्तीपुर में युवक की संदिग्ध मौत, दूसरे की हालत गंभीर, जहरीली शराब के सेवन की चर्चा

बिहार में फिर एकबार जहरीली शराब का मामला सामने आया है. समस्तीपुर में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक गंभीर हालत में है और जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ रहा है.

बिहार में फिर एकबार संदिग्ध मौत मामले से सनसनी फैली है और मामला जहरीली शराब से जुड़ता नजर आ रहा है. इस बार समस्तीपुर में ये घटना घटी है. जहां एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से बीमार है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों युवकों ने शराब का सेवन किया था और उसके बाद ही दोनों की सेहत बिगड़नी शुरू हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामला जिले के चकमेहसी के बख्तियारपुर गांव का है.

मृतक का नाम विक्रम कुमार बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विक्रम व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति ने शराब का सेवन किया था. शराब पीने के बाद ही दोनों की सेहत बिगड़ने लगी. विक्रम ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे व्यक्ति को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल में भर्ती व्यक्ति की हालत गंभीर बतायी जा रही है. वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. वहीं संदिग्ध मौत की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम गांव पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है.

Also Read: बिहार के पूर्व सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह का निधन, गोपालगंज से लगातार 4 बार भाजपा को दिलायी थी जीत

बताते चलें कि जहरीली शराब से मौत का मामला हाल में सारण जिले में सुर्खियों में रहा. सारण में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत जहरीली शराब के सेवन से हो गयी थी. अभी सारण का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि समस्तीपुर में मौत से सनसनी फैली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें