Darbhanga News: गौड़ाबौराम. बड़गांव थाना क्षेत्र के बबुरबनी के निकट सड़क पर ऊंचाई अवरोधक से टकराकर पिकअप सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान अखतवारा निवासी भोली सहनी के 25 वर्षीय पुत्र सुधीर सहनी के रूप में हुई. बताया जाता है कि सुधीर पिकअप ढाला में खड़ा होकर कमला बलान पश्चिमी तटबंध सड़क पर कोठराम की ओर से अपने गांव अखतवारा की ओर आ रहा था, इसी दौरान बबुरबनी स्थित रिंग बांध पर बड़े वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए लगे लोहे के डिवाइडर से वह टकरा गया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पिकअप मालिक और मृतक युवक एक ही गांव का रहने वाला है. इस बाबत थानाध्यक्ष विनीता कुमारी से मोबाइल पर कई बार संपर्क किया गया, परंतु बार-बार रिंग बजने के बाद भी उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

