Darbhanga News: दरभंगा. आसन्न विधानसभा चुनाव की तैयारी के निमित्त बुधवार को जिला कार्यालय में भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना की अध्यक्षता में बतौर मुख्य अतिथि बुलंदशहर के सांसद सह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ भोला सिंह व लोकसभा प्रभारी सह उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने संगठन की मजबूती, बूथ स्तर पर कार्यकर्ता सक्रियता तथा केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया. भोला सिंह ने कहा कि बिहार में भाजपा संगठन मजबूत और सक्रिय है. वहीं लोकसभा प्रभारी तिवारी ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा की शक्ति का आधार हैं. बैठक में जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, डाॅ प्रेम मोहन मिश्र, अमरनाथ झा, डॉ मृदुल शुक्ला के अलावा पार्टी के जिला के पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के संयोजक सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे. संचालन जिला महामंत्री विजय चौधरी तथा धन्यवाद ज्ञापन महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री मीना झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

