Darbhanga news: दरभंगा. भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज विश्वविद्यालय में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब जीत लिया. इस ऐतिहासिक जीत के साथ एलएनएमयू ने न केवल महिला क्रिकेट में नया अध्याय लिखा, बल्कि लगातार नौवीं बार अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया. निर्णायक मुकाबले में रांची विश्वविद्यालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 07 विकेट के नुकसान पर मात्र 59 रन बनाया. जवाब में एलएनएमयू की टीम एक विकेट खोकर मात्र 7.1 ओवर में 60 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली. इससे पूर्व हेमचंद यादव दुर्ग विश्वविद्यालय, दुर्ग (छत्तीसगढ़) को 122 रन, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर को 04 रन तथा कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, ओड़िशा को 07 विकेट से मिथिला विवि ने शिकस्त दी.
ऐतिहासिक उपलब्धि पर पर कुलपति ने दी बधाई
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने टीम को बधाई दी है. कहा कि महिला क्रिकेट टीम ने अनुशासन, समर्पण और उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय देते हुए ईस्ट जोन में पहली बार चैंपियन बनकर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित की है. साथ ही लगातार नौवीं बार अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में स्थान बनाना खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत एवं कोचिंग स्टाफ के सक्षम मार्गदर्शन का परिणाम है. खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने कहा है कि कुलपति के प्रेरणादायी नेतृत्व एवं प्रशासनिक सहयोग के फलस्वरूप विश्वविद्यालय की टीम ने यह अभूतपूर्व उपलब्धि प्राप्त की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

