दरभंगा. स्वरोजगार को बढ़ावा देता मिथिला पेंटिंग आज देश- विदेश में अपनी पहचान बना चुका है. इससे महिलायें खासतौर पर आत्मनिर्भर हो रही है. यह बातें डॉ प्रभात दास फाउंडेशन के तत्वावधान में वार्ड 04 के रुहेलागंज मुहल्ले के रामजानकी मंदिर परिसर में आयोजित निःशुल्क मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण शिविर के समापन पर महिलाओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण करते हुए पार्षद श्याम शर्मा ने कही. प्रशिक्षण शिविर दो महीने से संचालित था. पार्षद ने कहा कि फाउंडेशन महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहा है. आज देश- विदेश में मिथिला पेंटिंग की काफी मांग बढ़ी है. हर मांगलिक कार्य पर मिथिला पेंटिंग किया हुआ वस्त्र पहनना लेटेस्ट फैशन बनता जा रहा है.
30 महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
प्रशिक्षिका रश्मि कुमारी ने कहा कि कुल 30 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है. प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिला हर तरह के वस्त्र पर मिथिला पेंटिंग को उकेर कर लाभ कमा सकती है. कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के अनिल कुमार सिंह ने किया. मौके पर नैनिका गुंजन, कुमकुम कुमारी, रीमा कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रियंका कुमारी, खुशी कुमारी, मैथिली कुमारी, वैष्णवी कुमारी, संजना कुमारी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है