Darbhanga News: अलीनगर. थाना क्षेत्र के कटहा गांव के निकट एसएच-88 पर दो विपरीत दिशाओं से गुजर रहे मोटरसाइकिल तथा पिकअप वैन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 50 वर्षीया महिला तथा 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां दोनों का उपचार शुरू कर दिया गया. जख्मियों की पहचान थाना क्षेत्र के मनहर गांव निवासी के तौर हुई है. बताया जाता है कि पश्चिम दिशा से पिकअप तथा पूरब दिशा से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल गुजर रही थी, जो पिकअप के सामने आ गयी. उसी को बचाने के क्रम में सड़क पर ही पिकअप पलट गयी. पिकअप का चालक सुरक्षित बच गया, किंतु मोटरसाइकिल चपेट में आ गयी. इससे उस पर सवा महिला तथा चालक घायल हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

