Darbhanga News: दरभंगा. दधीचि देहदान समिति के जागरूकता अभियान के फलस्वरूप बहेड़ी प्रखंड के हरहच्चा पंचायत के मोहनपुर निवासी राम बालक यादव (70) के परिजनों ने उनके निधन के बाद उनका देहदान डीएमसी के एनाटॉमी विभाग को कर दिया. यादव वरिष्ठ अधिवक्ता थे. उन्होंने आठ अगस्त 2024 को अपने देहदान का संकल्प लिया था. परिजनों ने शुक्रवार को उनके निधनोपरांत उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए उनका देहदान किया. उनके परिवार में पत्नी काला देवी, पिता राम नारायण यादव, बेटे डॉ विनोद कुमार पंकज, भाई राम पदरथ यादव और विमल यादव, बहन मिथिलेश देवी, बेटी वीणा कुमारी और विभा कुमारी हैं. उदधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष मनमोहन सरावगी ने बताया कि उनके निधन के उपरांत उनके पुत्र ने संपर्क कर अपनी पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने में मदद मांगा. सरावगी टीम के साथ वहां पहुंचे. श्रद्धांजलि दी. तत्पश्चात मृत देह डीएमसीएच के एनाटॉमी विभाग लाया गया. मनमोहन ने बताया कि इनका देहदान मेडिकल छात्रों की शिक्षा और अनुसंधान में मदद करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

