Darbhanga News: सिंहवाड़ा. विवाह के तीन वर्ष बाद अपने पति को छोड़कर प्रेमी के संग गयी 21 वर्षीय महिला को गर्भवती होने के बाद प्रेमी ने धोखा दे दिया. पहले पति की तलाश करते हुए जब महिला उसके घर पहुंची तो घर के लोगों ने उसे स्वीकार करने से मना कर दिया. घर से भगा दिया. परेशान महिला अपने दूसरे पति व उसके परिजनों के खिलाफ सिंहवाड़ा थाना में आवेदन दिया है. इसमें कटका निवासी अपने दूसरे पति अजित शर्मा, ससुर तुरंत लाल शर्मा, सास गुलाब देवी, भैंसुर अमित शर्मा व चचेरा ससुर नीरज शर्मा को नामजद किया है. बताया है कि मायका सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में है. तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. शादी के बाद वह पति के साथ दिल्ली चली गयी. वहां पति के दोस्त अजित शर्मा से उसकी नजदीकी बढ़ गयी. पति के दोस्त ने अश्लील अवस्था में उसका फोटो खींचकर उसके पति को दिखा दिया. इसके बाद से पति-पत्नी का संबंध समाप्त हो गया. पति उसे छोड़कर चले गया. हरियाणा के कालकाजी मंदिर में उसने प्रेमी के साथ शादी कर ली. शादी के बाद जब वह गर्भवती हुई तो प्रेमी उस पर गर्भपात के लिए दवाब बनाने लगा. मना करने पर प्रेमी उसे छोड़कर भाग गया. अब उसे ढूंढती हुई उसके घर पहुंची तो प्रेमी पति के माता-पिता व परिवार के लोगों ने उसके साथ बदसलूकी की. इस संबंध में सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

