Darbhanga News: दरभंगा. रमावल्लभ जालान बेला कॉलेज में एनएसएस इकाई की ओर से गुरुवार को “मतदाता जागरूकता अभियान ” प्रधानाचार्य डॉ नरेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में चलाया गया. प्रधानाचार्य ने प्रजातंत्र में मतदान के महत्व के बारे में बताया. कहा कि लोकतंत्र में मतदाता व मतदान का बहुत महत्व है. लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें. कृष्ण कुमार अग्रवाल ने भी मतदाता के महत्व व मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला. मौके पर शिव नारायण राय, लालटुना झा, ललित मोहन मिश्र, कामेश्वर यादव, इंद्र कमल झा, शंभू शंकर प्रसाद, अमरनाथ राय, अनिल कुमार ठाकुर, सुजीत कुमार, सेराज आलम, विवेक कुमार, गुंजा कुमारी, चैतन्य कुमार, सोनी कुमारी, शिवानी कुमारी, आशा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

