कमतौल. 14वें त्रिदिवसीय राजकीय अहल्या-गौतम महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बजरंग म्यूजिकल ग्रुप ने किया. ठाकुर रघुबीर ने अपने भजन और गजल से दर्शकों को पंडाल में रोके रखा. मैं तो हवा हूं, किस तरह पहरे लगाओगे… सरीखे गीतों से दर्शकों में उत्साह का संचार कर दिया. वहीं विपिन मिश्रा के शंखवादन से माहौल भक्तिमय हो गया. देर शाम कुंज बिहारी मिश्र, अमर आनंद सहित अन्य कलाकारों की प्रस्तुति में दर्शक गोते लगाते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

