Darbhanga News: दरभंगा. प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की नाका पांच के निकट स्थित शाखा का स्थानांतरण भटियारीसराय में हो गया है. इसका विधिवत उद्घाटन डीएमसीएच अधीक्षक डॉ शीला साहू, शिशु रोग विशेषज्ञ सह भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ मृदुल कुमार शुक्ला, दरभंगा ब्रह्माकुमारीज की प्रमुख आरती, भगवानपुर, वैशाली ब्रह्माकुमारी रिट्रीट सेंटर के कार्यवाहक निदेशक प्रफुल्ल, वरिष्ठ राजयोगी शिक्षक सुधाकर, स्थानीय प्रभारी उर्मिला, कादिराबाद सेवाकेंद्र प्रभारी पूजा की उपस्थिति में हुआ. मौके पर अधीक्षक ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज से मिले ज्ञान और मेडिटेशन ने उन्हें बहुत सुकून दिया है. कहा कि आप सब भी यहां आकर सकारात्मक ऊर्जा का लाभ लें. आरती दीदी ने कहा कि यहां विशाल मेडिटेशन रूम है, जिसका अधिक से अधिक लोग लाभ ले सकते हैं. डॉ मृदुल शुक्ला ने विश्वास जताया है कि ब्रह्माकुमारीज के ज्ञान का खूब प्रचार प्रसार होगा. खुद भी मेडिटेशन का लाभ लेता रहूंगा. सुधाकर भाई ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज में सिखाए जाने वाली राजयोग मेडिटेशन एक सरल योग है, जिसमें मन को कैसे सकारात्मक सोंच के द्वारा शांत, प्रेममय व खुशनुमा रख सकें, वह विधि बताई जाती है. धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी उर्मिला बहन ने की. कार्यक्रम में श्रवण झुनझुनवाला, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ जीएस चौधरी, डॉ भरत कुमार, रमेश चावला, डॉ शिवजी साहू, लीलकांत ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

