7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: नर्सिंग होम पर एलोपैथिक डॉक्टर का बोर्ड, काम करते पाया गया यूनानी चिकित्सक

Darbhanga News:सिंहवाड़ा प्रखंड के सढ़वाड़ा में अवैध रूप से संचालित दो नर्सिंग होम के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है.

Darbhanga News: दरभंगा. सिंहवाड़ा प्रखंड के सढ़वाड़ा में अवैध रूप से संचालित दो नर्सिंग होम के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है. बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित दो नर्सिंग होम पर जिला स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय जांच टीम ने छापेमारी की. इस दौरान गंभीर अनियमितताओं का खुलासा किया है. जांच के दौरान सामने आया कि डॉक्टर के नाम पर यूनानी चिकित्सक द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा था, जो नियमों का खुला उल्लंघन है. बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग ने लोक शिकायत विभाग में दर्ज शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की. शिकायत में अवैध अस्पताल संचालन, बिना योग्य चिकित्सक के इलाज और विभागीय मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया गया था. इसी के आलोक में जिला स्वास्थ्य विभाग ने तीन सदस्यीय टीम का गठन कर स्थल जांच कराई.

अस्पताल प्रबंधन नहीं दे सका आवश्यक दस्तावेज

जांच के दौरान पाया गया कि संबंधित नर्सिंग होम बिना वैध रजिस्ट्रेशन और अनुमति के संचालित है. वहां न तो आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध मिले और न ही मरीजों की इलाज से जुड़ी मानक प्रक्रिया पायी गयी. सबसे गंभीर बात यह रही कि मरीजों का इलाज एलोपैथिक डॉक्टर के नाम पर किया जा रहा था, जबकि वास्तविक रूप से इलाज यूनानी चिकित्सक द्वारा किया जा रहा था. स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने मौके से कई अहम जानकारियां और साक्ष्य जुटाए. जांच रिपोर्ट सीएस को सौंपी जाएगी. इसके बाद विभागीय मानकों के अनुरूप सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है. कार्रवाई में नर्सिंग होम को सील करने, जुर्माना लगाने और कानूनी प्रक्रिया अपनाने की संभावना है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मरीजों की जान से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिले में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों और नर्सिंग होम के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel