Darbhanga News: दरभंगा. वैश्य भारतीय सड़ी समाज की बैठक में रविवार को उमेश राउत को दरभंगा का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया. माउंट लिटेरा जी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में यह जानकारी दी गई. मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पूर्वे, प्रदेश संयोजक चितरंजन महतो, एचएम पुष्पम नारायण, जितेंद्र कुमार, भाजपा के अशोक नायक, बिहार के संचालक मोहन, जी स्कूल के प्रबंधक रमेश रंजन कुमार, राजीव पूर्वे, राजेश महासेठ, शशि खर्गा, ललित पूर्वे, राजीव राउत, नीलांबर महथा, प्रहलाद महतो, सुनील पूर्व, मनोज पूर्वे आदि उपस्थित थे. मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य एवं वैवाहिक गतिविधि के लिए काम करेगा. साथ ही क्रॉनिक बीमारी में समाज के कमजोर व्यक्तियों की मदद करेगा. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि संस्था गैर राजनीतिक तरीके से समाज के लिए काम करेगी. बिहार के संयोजक ने कहा कि यह ट्रस्ट दरभंगा के समाज के लिए भी विशेष प्रयास करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

