Darbhanga News: सदर. भालपट्टी थाना क्षेत्र के फजिला गांव से मानवता को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आयी है. गांव के चंदर सहनी ने अपने दो वर्षीय अबोध पुत्र राघव कुमार की तालाब में डुबोकर कथित तौर पर हत्या कर दी. हालांकि इस मामले में पुलिस के पास कोई आवेदन नहीं पहुंचा है. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना सोमवार शाम की बताई गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के अनुसार चंदर सहनी अपने बेटे राघव को घर से लेकर गांव के तालाब की ओर गया था. कुछ ही देर बाद बच्चे के डूबने की सूचना फैलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गयी. कहा जा रहा है कि पिता ने ही डुबोकर उसकी जान ले ली. इधर, परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में बच्चे को तालाब से निकालकर इलाज के लिए डीएमसीएच लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की खबर मिलते ही डीएमसीएच परिसर में कोहराम मच गया. मां सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना पर भालपट्टी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सदल-बल डीएमसीएच पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

