Darbhanga News: सदर. सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना पर रविवार को लहेरियासराय रेलवे स्टेशन से हत्याकांड में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी निवासी अनिल यादव का पुत्र छोटू कुमार तथा बाजितपुर निवासी रामजन महतो का पुत्र नवरत्न कुमार शामिल है. पुलिस ने दोनों के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. बताया जाता है कि इससे पूर्व घटनास्थल से पुलिस ने दोनों मृतकों के मोबाइल फोन, कवर, नारियल की रस्सी, बादल की बाइक तथा अन्य सामान बरामद किया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, कबीरचक निवासी बादल के पिता विनोद मंडल द्वारा सदर थाना में आवेदन दिया गया था. बताया था कि भैरोपट्टी निवासी छोटू कुमार व कबीरचक निवासी अजित शर्मा के पुत्र ऋतिक कुमार से पूर्व में विवाद चल रहा था, इसी क्रम में बादल व उसके दोस्त के लापता होने की सूचना दी गयी थी. इसपर सदर थाना कांड संख्या 3/26 के तहत गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश तथा एसडीपीओ राजीव कुमार के निर्देशन में श्वान दस्ता, तकनीकी सेल एवं विभिन्न थानों की पुलिस टीम द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थी, इसी दौरान तैनात गुप्त सूचना मिली कि घटना में शामिल अपराधी लहेरियासराय स्टेशन पर मौजूद हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपितों ने शराब के पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में छोटू कुमार द्वारा नौ अन्य साथियों के साथ मिलकर इस जघन्य घटना को अंजाम दिये जाने की बात स्वीकार की. बताया कि बादल को ऋतिक कुमार द्वारा गोली मारी गयी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस खुलासे के बाद पुलिस अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस मामले में आगे की जांच तेजी से कर रही है. संलिप्त अन्य अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने में जुटी है. छापेमारी दल में सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ बहादुरपुर, सोनकी एवं पतौर थाने की पुलिस शामिल थी. इसके अलावा पुलिस अवर निरीक्षक बलबंत कुमार, राजेश कुमार, इंद्रदेव कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी भी टीम का हिस्सा थे. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में फैले भय और असुरक्षा के माहौल में कुछ हद तक राहत मिली है. वहीं दोहरे हत्याकांड के खुलासे के बाद इलाके में चर्चाओं का दौर भी तेज हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

