Darbhanga News: दरभंगा. बहेड़ा थाना में पदस्थापित सअनि विजय यादव व सअनि बृजवासी सिंह को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसएसपी ने बताया कि 18 नवंबर की रात बहेड़ा थाना क्षेत्र में भरत चौक से बेनीपुर चौक तक विधि व्यवस्था ड्यूटी के लिए दोनों पुलिस अधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया गया था. उसी रात भरत चौक निवासी अमरेश कुमार गुप्ता के बर्तन व ज्वेलरी दुकान में चोरों ने शटर काटकर चोरी कर ली. घटना के संबंध में बेनीपुर एसडीपीओ द्वारा दोनों अधिकारियों पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई. अनुशंसा के आलोक में सअनि विजय कुमार यादव व सअनि बृजवासी सिंह को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय पुलिस केंद्र लहेरियासराय होगा. रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

