19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: एक झटके में बिखर गया कुमारी गांव का दो हंसता-खेलता परिवार

Darbhanga News:कुमारी गांव में भरत राम व टुनटुन राम का हंसता-खेलता परिवार पर एक झटके में बिखर गया.

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. कुमारी गांव में भरत राम व टुनटुन राम का हंसता-खेलता परिवार पर एक झटके में बिखर गया. पांच दिन पहले जहां फरीक में एक बुजुर्ग के निधन पर क्रिया-कर्म की तैयारी चल रही थी, वहीं दो-दो परिवार में हृदय विदारक चीख फूट रहे हैं. फूस के घर में गरीबी से बेजार जिंदगी बसर कर रहे इस परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक साथ दो युवकों की मौत से परिवार सहित पूरा गांव सदमे में है. पीड़ित परिजनों के कारुणिक विलाप से वहां मौजूद प्रत्येक आंखें नम हो जा रही हैं. दैवा हो दैवा, हम कि बिगड़ने छलियै जो दूटा बच्चाके जान चलि गेलै..यह बात कहती व छाती पीट-पीटकर रोती मृतक की मां झरोखा देवी, रजिया देवी, पत्नी पुष्पा देवी व पिंकी देवी बेहोश हो जा रही थी. ग्रामीण सभीको होश में लाते व संभालते हुए बस एक ही बात बोल रहे थे कि भगवान एतेक नमहर दु:ख किया देलखिन. भरत व टुनटुन ही घर का कमाउ था. दोनों गांव में ही रहकर वीडियो कैमरा भाड़ा पर चलाकर परिजनों का भरण-पोषण करते थे. गरीबी से बेजार इस परिवार में बुजुर्ग माता-पिता, बहन, पत्नी व बच्चों का सहारा भरत व टुनटुन ही था. मृतक युवक की पत्नी व वृद्ध माता-पिता पर तो मानो विपत्ति का पहाड़ ही टूट पड़ा है. पत्नी को क्या पता था कि पड़ोसी के श्राद्ध कर्म का सामान लाने सुपौल बाजार गये उनके पति काल के गाल में समा जायेंगे. वापस फिर कभी लौटकर नहीं आयेंगे. इस हादसे में जख्मी सिंघिया थाना के भरिहार निवासी राजेश राम डीएमसीम में जिंदगी व मौत से जूझ रहा है. मालूम हो कि घर से एक ही बाइक पर सवार तीनों गांव के एक व्यक्ति के श्राद्ध कर्म के लिए सामान लाने शाम छह सुपौल बाजार के लिए विदा हुए. इसी क्रम में बेर चौक से आगे सामने से आ रहा तेजगति से अनियंत्रित पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने सड़क दुर्घटना के शिकार तीनों युवक को पीएचसी सतीघाट में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने भरत राम को मृत घोषित कर दिया. वहीं टुनटुन व राजेश की गंभीर हाल देख डीएमसीएच रेफर कर दिया. डीएमसी पहुंचने पर इलाज के दौरान रात में ही टुनटुन ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए डीएमसी भेज दिया. शुक्रवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर अंतिम संस्कार किया गया. वहीं शनिवार को शोकाकुल परिवार से मिलने कांग्रेस नेता मधुकांत झा मिंटू, उपप्रमुख संतोष कुमार यादव, रामसागर चौपाल, चंदन राय सहित अनेक लोग पहुंचे. शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel