Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा अब्स्टेटिक और गाइनेकोलॉजिकल सोसाइटी के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 26 व 27 अप्रैल को डीएमसीएच में सिल्वर जुबली कॉन्फ्रेंस होगा. कार्यक्रम में बिहार समेत पूरे देश से लगभग 500 डेलिगेट्स भाग लेंगे. इस अवसर पर कई वर्कशॉप एवं दो दिवसीय वैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया जाएगा. इसमें देश भर के विशेषज्ञ अपने ज्ञान का आदान-प्रदान करेंगे. यह बातें सिल्वर जुबली समारोह आयोजन को लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्राचार्य डॉ अलका झा, अधीक्षक डॉ शीला कुमारी साहू, आयोजन समिति के चेयरपर्सन डॉ कुमुदिनी झा, सचिव डॉ राजश्री पूर्वे, स्त्री रोग विभागाध्यक्ष पूजा कुमारी, मीडिया प्रभारी डॉ पूनम मिश्रा ने कही. मौके पर डॉ नूतन बाला सिंह, डॉ पूनम सिंह, रूही यासमीन, डॉ सुप्रिया नारायण, डॉ सीमा सिंह, डॉ तलत फातिमा, डॉ सोनम, डॉ अल्का मिश्रा डॉ पूजा आदि उपस्थित थे. समिति के सदस्यों ने संस्था की स्थापना, विकास तथा उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी. कहा कि एफओजीएसआइ भारत के स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों की शीर्ष संस्था है, जो पूरे देश में 286 सोसाइटियों के माध्यम से कार्य करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

