Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. प्रकाश पर्व दीपावली और लोका आस्था के महापर्व छठ पर घर लौटने की चाह रखने वाले प्रवासी क्षेत्रवासियों के लिए हवाई यात्रा किसी दु:स्वप्न से कम नहीं है. किराया सातवें आसमान को छू रहा है. इस त्योहार पर घर आने से सस्ता बैंकाक, सिंगापुर व यूएइ का हवाई सफर है. दरभंगा एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट टिकटों का दाम इतना बढ़ चुका है कि मुंबई से दरभंगा का किराया 38 हजार रुपये तक पहुंच गया है. हैरानी की बात यह है कि इतनी ही राशि या उससे कम खर्च कर यात्री अंतरराष्ट्रीय गंतव्य जैसे बैंकाक, सिंगापुर, और दुबई तक का सफर कर सकते हैं. विदित हो कि इस अंतराल में बैंकाक से मुंबई के एक टिकट का मूल्य करीब 11 हजार, सिंगापुर से मुंबई का लगभग 14 हजार, दुबई से मुंबई का करीब आठ हजार रुपये हैं. विदित हो कि अगले माह 20 अक्तूबर को दीपावाली है. 25 से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत होगी.
एक माह पहले से ही टिकट का दाम आम के पहुंच से बाहर
स्पाइसजेट की साइट पर दीपावली से पहले ही एक टिकट बुक करने पर लोगों के पसीने छूट रहे हैं. विदित हो कि अगले माह दीपावली व छठ है. कई दिन पूर्व ही हवाई किराया आसमान छू रहा है. जानकारी के अनुसार दीपावली से तीन दिन पहले 17 अक्तूबर से एक टिकट बुक करने पर 33 हजार से अधिक देने पड़ रहे हैं. वहीं 18 व 19 को किराया 38 हजार को पार कर गया है. यह आसमानी किराया छठ से पूर्व 25 अक्तूबर तक लिया जा रहा है.
पांच गुना से भी अधिक हो गया हवाई किराया
यात्रियों का कहना है कि यह स्थिति प्राय: हर साल त्योहारों के समय बन जाती है, लेकिन इस बार हवाई किराए ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आमतौर पर मुंबई से दरभंगा का हवाई किराया पांच से सात हजार रुपये तक रहता है, लेकिन त्योहार के सीजन में यह पांच गुना से भी अधिक बढ़ चुका है.ट्रेन से भी नहीं मिल रही राहत
रेलवे की स्थिति भी कुछ बेहतर नहीं है. दरभंगा आने वाली प्रमुख ट्रेनों में टिकट महीनों पहले ही फुल हो चुके हैं. तत्काल कोटे में भी सीट मिलना आम यात्रियों के लिए नाममुकिन सरीखा ही रहता है. नतीजतन, घर लौटने को बेचैन यात्रियों के सामने सड़क या बस सेवा का ही सहारा बचता है, लेकिन लंबी दूरी के कारण यह विकल्प भी बेहद थकाऊ और समय लेने वाला साबित हो रहा है.महानगरों से घर लौटना हुआ मुश्किल
दरभंगा और मिथिला के प्रवासी मजदूर व पेशेवर जिनकी सबसे अधिक संख्या मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे महानगरों में हैं. वे हर साल दीपावली और छठ पर अपने घर लौटते हैं, लेकिन महंगे हवाई किराए और ट्रेनों में सीट नहीं मिलने से उनका घर लौटना कठिन हो गया है. स्थिति यह हो गई है कि कई लोग हवाई यात्रा छोड़ वैकल्पिक साधनों की तलाश में जुट गए हैं, वहीं कई लोग मजबूरी में त्योहार पर घर न आने का मन बना रहे हैं. यात्रियों का आरोप है कि एयरलाइंस कंपनियां त्योहार के मौके पर मनमाना किराया वसूल रही हैं.दीपावली व छठ से पहले मुंबई व अन्य देशों से मुंबई तक हवाई किराया
दिनांक- गंतव्य- प्रति टिकट का दाम18 अक्तूबर- मुंबई से दरभंगा- 3869522 अक्तूबर- दुबई से मुंबई- 838222 अक्तूबर- सिंगापुर- मुंबई- 1425122 अक्तूबर- लंदन से मुंबई- 36121डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

