Darbhanga News: दरभंगा. कोतवाली थाना की पुलिस ने नशा के रुप में प्रयोग होने वाली दवा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक सौ 33 बोतल कोडीनयुक्त सीरप, 15 हजार अल्प्राजोलम टेबलेट व एक अन्य दवा 120 टेबलेट बरामद की गयी है. गिरफ्तार युवकों की पहचान पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर वार्ड नंबर 18 निवासी राजन कुमार, रौशन कुमार व दिग्घी पश्चिम निवासी विकेश कुमार झा के रुप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ युवक नशापान के रुप में प्रयोग होने वाली दवा का अवैध काम कर रहे हैं. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

