Darbhanga News: केवटी. स्थानीय थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी के पुत्र के जन्म दिन की पार्टी में जमकर बबाल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन युवक को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. इसमें व्यवसायी का पुत्र भी शामिल बताया गया है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पैगंबरपुर निवासी ललन झा के पुत्र प्रकाश झा, मो. मकबुल के पुत्र मो. आफताब उर्फ मनीष तथा बनबारी निवासी मो. हीरा के पुत्र मो. शाबीर को नशे की हालत में दबोच लिया गया. सीएचसी में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने कहानी का स्क्रिप्ट ही बदल दी है. लोगों का कहना है कि जन्मदिन कि पार्टी दड़िमा चौक से आगे बालू-सीमेंट की दुकान परिसर में चल रही थी. इसमें बालाओं का डांस, शराब व कफ सीरप का जमकर उपयोग किया गया. जन्मदिन पर केक भी काटा गया. खाना की व्यवस्था पाराडीह लाइन होटल पर थी. लोगों ने बताया कि पुलिस घटनास्थल से एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर थाना ले गयी, लेकिन तस्कर थाना से भागने में सफल हाे गया. पुलिस ने दर्ज मामले में घटनास्थल व्यवसायी के घर के सामने अंकित किया. जन्म दिन की पार्टी, शराब तस्कर, बालाओं की डांस की चर्चा नहीं की. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के हरिजन कॉलोनी में एक वर्ष पूर्व भी जन्मदिन की पार्टी में शराब परोसी गयी थी. बाद में वीडियो वायरल होने पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने दो चौकीदार को निलंबित कर दिया था. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सदन राम ने कहा कि पुलिस छापेमारी कर तीन युवक को नशे की हालत में गिरफ्तार किया था. सभी धराये युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं स्थानीय लोगों के आरोप को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

