Darbhanga News: बहादुरपुर. तारालाही पंचायत के धरनीपट्टी गांव में रविवार की देर शाम ठनका गिरने से तीन भैंस की मौत हो गयी. इसमें धरनीपट्टी निवासी श्याम यादव, अवधेश यादव व मोहन यादव की भैंस शामिल है. मवेशी पालक बाल-बाल बच गये. भैंस मरने की खबर फैलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पूर्व मुखिया मो. मुख्तार ने इसकी सूचना अंचल प्रशासन व थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की छानबीन की. घटना में करीब तीन लाख रुपए से अधिक की क्षति होने की बात कही जा रही है. भैंस के मरने से मवेशी पालकों का रोते-रोते बुरा हाल था. सीओ निश्चल प्रेम ने बताया कि सूचना मिलते ही संबंधित हलका कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. पशु चिकित्सक द्वारा मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि सभी मवेशी चर रही थी. इसी दौरान ठनका मवेशियों के झुंड पर गिर गया. जिसमें तीन भैंस की मौत हो गयी. संयोग ही था कि बारिश शुरू होते ही मवेशी पालक दूर चला गया था, जिससे उसकी जान बच गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

